Bollywood Celebs Staffs: परछाईं की तरह हमेशा साथ रहते हैं इन स्टार्स के स्टाफ, आज बन चुके हैं सेलिब्रिटी

Bollywood Celebs Staffs: बीते कुछ सालों से बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ उनके कुछ खास स्टाफ मेंबर भी लाइम लाइट में छाए रहते हैं। लोगों के बीच स्टार्स से ज्यादा उनके स्टाफ चर्चा में रहते हैं। इन 4 स्टार्स के स्टाफ को लोग करते हैं बहुत पसंद।

अपडेटेड Sep 14, 2025 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
परछाईं की तरह हमेशा साथ रहते हैं इन स्टार्स के स्टाफ

Bollywood Celebs Staffs: सिनेमा जगत के सितारों के साथ-साथ अब उनके पर्सनल स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड्स भी लाइम लाइट में छाए रहते हैं। सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के चलते इनको रातोंरात नेम फेम दोनों मिला है और आज उनकी पहचान किसी सितारे से कम नहीं है। उदाहरण के तौर पर फराह खान के कुक दिलीप, जो घर-घर पहचाने जाते हैं।

1- फराह खान का कुक दिलीप

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने जब से व्लॉगिंग शुरू की है, तब से उनके कुक दिलीप ने घर-गर पहचान बना ली है। आज वह किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं हैं। दिलीप फराह के यूट्यूब ब्लॉग्स में नजर आते हैं और अब उनकी खुद की भी ब्रांड वैल्यू बन चुकी है। मिंत्रा जैसी कई बड़ी ई-कॉमर्स ऑनलाइन शॉपिंग एप्प संग उनकी डील हो गई है।


2- सलमान खान-शेरा

इस लिस्ट में सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का नाम तो आना ही था। 90 के दशक से शेरा सलमान के साथ परछाईं की तरह रहते हैं। मौजूदा समय में उनकी पहचान किसी एक्टर्स से कम नहीं है। भाईजान की तरह शेरा भी लग्जरी लाइफस्टाइल के मालिक हैं, उनकी नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ के आस-पास आंकी गई है, जो किसी फिल्मी स्टार्स से कम नहीं है। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर शेरा के 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

3- शाहरुख खान- मैनेजर

इस लिस्ट में सुपरस्टार शाह रुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी का शामिल है। पूजा बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड मैनेजर हैं। इंस्टाग्राम पर भी पूजा को 8 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं, जो ये बताने के लिए काफी है कि वह सिनेमा जगत का एक बड़ा नाम हो चुकी हैं। किंग खान के साथ पूजा साए की तरह रहती हैं।

4-तैमूर की नैनी ललिता डीसिल्वा

सबसे पुरानी सेलिब्रेटी स्टाफ मेंबर्स में ललिता डीसिल्वा का नाम जरूर शामिल होता है। ललिता सुपरस्टार सैफ अली खान और करीना कपूर के बच्चों की नैनी हैं, जो लाइम लाइट में रहती हैं। वह कई मौके पर वह सेलेब्स के साथ दिख चुकी हैं। इतना ही नहीं वह देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत से लेकर रामचरण के तक के यहां काम कर चुकी हैं।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 14, 2025 4:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।