Bollywood Celebs Staffs: सिनेमा जगत के सितारों के साथ-साथ अब उनके पर्सनल स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड्स भी लाइम लाइट में छाए रहते हैं। सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के चलते इनको रातोंरात नेम फेम दोनों मिला है और आज उनकी पहचान किसी सितारे से कम नहीं है। उदाहरण के तौर पर फराह खान के कुक दिलीप, जो घर-घर पहचाने जाते हैं।
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने जब से व्लॉगिंग शुरू की है, तब से उनके कुक दिलीप ने घर-गर पहचान बना ली है। आज वह किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं हैं। दिलीप फराह के यूट्यूब ब्लॉग्स में नजर आते हैं और अब उनकी खुद की भी ब्रांड वैल्यू बन चुकी है। मिंत्रा जैसी कई बड़ी ई-कॉमर्स ऑनलाइन शॉपिंग एप्प संग उनकी डील हो गई है।
इस लिस्ट में सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का नाम तो आना ही था। 90 के दशक से शेरा सलमान के साथ परछाईं की तरह रहते हैं। मौजूदा समय में उनकी पहचान किसी एक्टर्स से कम नहीं है। भाईजान की तरह शेरा भी लग्जरी लाइफस्टाइल के मालिक हैं, उनकी नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ के आस-पास आंकी गई है, जो किसी फिल्मी स्टार्स से कम नहीं है। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर शेरा के 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
इस लिस्ट में सुपरस्टार शाह रुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी का शामिल है। पूजा बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड मैनेजर हैं। इंस्टाग्राम पर भी पूजा को 8 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं, जो ये बताने के लिए काफी है कि वह सिनेमा जगत का एक बड़ा नाम हो चुकी हैं। किंग खान के साथ पूजा साए की तरह रहती हैं।
4-तैमूर की नैनी ललिता डीसिल्वा
सबसे पुरानी सेलिब्रेटी स्टाफ मेंबर्स में ललिता डीसिल्वा का नाम जरूर शामिल होता है। ललिता सुपरस्टार सैफ अली खान और करीना कपूर के बच्चों की नैनी हैं, जो लाइम लाइट में रहती हैं। वह कई मौके पर वह सेलेब्स के साथ दिख चुकी हैं। इतना ही नहीं वह देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत से लेकर रामचरण के तक के यहां काम कर चुकी हैं।