बॉलीवुड सितारों के नखरों को लेकर खबरें आती रहती हैं। कभी उनकी हाई-फाई फीस मुद्दा बनती है, तो भी उलटी-पुल्टी डिमांड खबरों की सुर्खियां बनती हैं। ताजा मामला सितारों की वैनिटी वैन को लेकर उठा है। फिल्मी सितारे जब भी आउटडोर शूटिंग पर कहीं जाते हैं, तो उनकी वैनिटी वैन हमेशा उनके साथ चलती है। ये वैनिटी वैन पहले जहां सितारों की जरूरत होती थी और इनका इस्तेमाल सितारों के मेकअप या आराम करने के लिए एक छोटे कमरे की तरह होता था। वहीं अब ये लक्जरी और पॉवर का सिंबल बन चुकी है।
कोई स्टार एक ही सेट पर कई वैन लेकर चलता है, तो किसी की वैन आलिशान होटल के फाइव स्टार सुइट्स को भी टक्कर देती है। इनके आलीशान इंटीरियर की खूब चर्चा होती है। वैनिटी वैन विक्रेता केतन रावल ने बताया, ‘शुरुआत में यह एक कार्यात्मक चीज थी, लेकिन अब यह इस बात पर ज्यादा निर्भर करता है कि किसके वैन में क्या है।’ आइए देखते हैं रणवीर सिंह, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और कंगना रनौत की वैनिटी वैन के दिलचस्प किस्से।
तीन वैन का काफिला लेकर चलते हैं रणवीर सिंह
रणवीर सिंह जब भी बाहर कहीं शूटिंग पर जाते हैं, तो उनके साथ तीन वैनिटी वैन का काफिला होता है। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘एक वैन उनके पर्सनल काम के लिए, दूसरी वैन में उनका जिम होता है और तीसरी में उनके शेफ होते हैं।’
चलते-फिरते महल से कम नहीं शाहरुख खान की वैनिटी
जॉन अब्राहम की ऑल ब्लैक वैनिटी
जॉन अब्राहम की वैनिटी वैन पूरी ब्लैक थीम पर डिजाइन की गई है। फ्लोर से लेकर सीलिंग और खिड़कियां, सिंक यहां तक कि टॉयलेट सीट तक सब कुछ ब्लैक। रावल ने बताया, ‘जॉन फर्श से छत तक की खिड़की चाहते थे ताकि वे बाहर देख सकें और प्राकृतिक रोशनी पूरी वैन में आ सके। लेकिन उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सब कुछ काला हो। ऐसा कुछ भी नहीं जो काला न हो।’
कंगना रनौत की शीशम वुड की वैन
कंगना रनौत की वैनिटी वैन को प्रतीक मालेवार और अपूर्व देशमुख ने डिजाइन किया है। इनकी वैन दूसरे सितारों से बिल्कुल अलग है। मालेवार ने बताया कि उन्हें सॉलिड शीशम की लकड़ी के इंटीरियर चाहिए थे। इसे सिर्फ पाना मुश्किल नहीं है, ये मेनटेन करना भी दिक्कतभरा है। कंगना के ‘क्वीन' अंदाज की तरह उनकी वैनिटी भी शाही और हटके है।
खबरों की मानें तो एक वैनिटी वैन को मेनटेन करने में सालाना करीब 10 से 15 लाख रुपए खर्च होते हैं। वैनिटी वैन की कीमत उसके कस्टमाइजेशन के स्तर पर निर्भर करती है। एक सिंपल वैनिटी वैन की कीमत 75 लाख से 1 करोड़ तक होती है, जबकि सुपर लग्जरी, मल्टी-रूम वाली वैन की कीमत सीधा 2-3 करोड़ तक पहुंच जाती है। सोफा, पेंट्री, टीवी और साधारण टॉयलेट वाली एक मध्यम श्रेणी की वैन की कीमत 35-50 लाख रुपये होती है। जबकि केवल एयर कंडीशनिंग और ड्रेसिंग रूम वाली एक साधारण वैन की कीमत 15-20 लाख रुपये होती है।