Varun Dhawan: एक्टर वरुण धवन ने देशभर के लोगों की तरह मंगलवार, 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी का शुभ त्योहार पूरी रीति रिवीज के साथ मनाया हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस खुश हुए, तो ट्रोलर्स को ट्रोल करने की नई वजह मिल गई। उन्होंने अष्टमी के दिन कन्या भोजन करवाया और खुद भी उनके साथ बैठकर खाना खाया।
तस्वीरों में वरुण पांच लड़कियों और एक लड़के के साथ जमीन पर बैठे हुए हैं और काफी खुश दिख रहे हैं। बच्चे कागज की प्लेटों और प्लास्टिक के गिलासों में हलवा, चना और पूरी खा रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वरुण की थाली दिख रही है, जो स्टील की है और थोड़ी सी चटकी हुई हैं। पोस्ट के साथ वरुण ने कैप्शन लिखा, 'दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं, बेस्ट मील'।
कुछ लोगों ने इसी बात को लेकर वरुण को काफी ट्रोल भी किया। बच्चे पेपर प्लेट में खाना खा रहे हैं और वरुण स्टील की प्लेट में...इसे देखे लोगों ने उन्हें भलाबुरा कहना शुरू कर दिया। उन्होंने पूछा कि बच्चों को स्टील की प्लेटें क्यों नहीं दी गई है। एक ने पूछा, 'बच्चों की थाली अलग है??? पेपर प्लेट? दूसरे ने लिखा, 'सर, आप खुद स्टील के पेट में खा रहे हैं। एक ने लिखा अपने बच्चों को प्लास्टिक की प्लेट में खाना खिला रहे हैं, यह गलत है। वहीं एक ने एक्टर की थाली देख कहा- स्टील की प्लेट में खा रहे हो वो भी टूटी हुई। इतना पैसा कमाते हो क्या करते हो?
हालांकी वरुण के फैंस ने इस बेतुकी ट्रोलिंग का खंडन करते हुए एक्टर का समर्थन किया है। एक ने लिखा, 'कितने नेगेटिव इंसान हो भाई तुम!!! हर चीज में नेगेटिविटी ढूंढ लेते हो।' वहीं एक ने लिखा, 'भाई, बच्चे कभी-कभी खाना पूरा नहीं खा पाते, तो प्लेटें अपने साथ घर ले जाते हैं, अक्सर कई घरों में ऐसा ही किया जाता है। आगे लिखा गया कि सिर्फ इसलिए कि वो एक सेलिब्रिटी हैं, इसका मतलब ये नहीं कि हमें हर चीज की कमी निकालनी चाहिए। एक ने लिखा, 'कमियां निकालना आसान है लेकिन बच्चों के साथ बैठकर खाना दिखाता है कि आप नेक दिल इंसान है।
नवरात्रि का समापन होने जा रही है और आज महानवमी का आखिरी दिन है। इस बार नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हुई थी। यह आज नवमी और 2 अक्टूबर को दशहरा के साथ समाप्त होने जा रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आने वाले हैं। फिल्म 2 अक्तूबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वरुण के साथ जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल नजर आएंगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।