Get App

Bollywood Diwali: दीपों की रोशनी में डूबा बॉलीवुड... किंग खान से लेकर कियारा-सिद्धार्थ तक, ऐसे चमकी सितारों की दीवाली

Bollywood Diwali: बॉलीवुड ने दीवाली 2025 को प्यार और रौशनी से भरपूर अंदाज में मनाया। शाहरुख-गौरी ने अपने नए घर में पूजा की, वहीं सिद्धार्थ-कियारा ने बेटी संग पहली दीवाली मनाई और सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत पलों की झलकें साझा कीं ।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 3:15 PM
Bollywood Diwali: दीपों की रोशनी में डूबा बॉलीवुड... किंग खान से लेकर कियारा-सिद्धार्थ तक, ऐसे चमकी सितारों की दीवाली

बॉलीवुड सितारों ने इस बार की दीवाली अपने-अपने अंदाज में मनाई। किसी ने नए घर में पूजा की तो किसी ने पहली बार बच्चे के साथ त्योहार का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर उनके सेलिब्रेशन की झलकें खूब वायरल हुईं। आइए देखें, किसने कैसे सजाई अपनी दीवाली रात।

शाहरुख खान की सादगी भरी दीवाली

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस बार दीवाली बड़ी शांति से परिवार संग मनाई। हर साल मन्नत में भव्य पार्टी देने वाले शाहरुख ने इस बार वो नहीं की क्योंकि घर का रेनोवेशन चल रहा है। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें गौरी खान माता लक्ष्मी की पूजा करते नजर आईं और उन्होंने सबको खुशहाली की शुभकामनाएं दीं ।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

सोनम कपूर की फैमिली पूजा

सोनम कपूर ने बेटे वायु और पति आनंद अहूजा के साथ घर पर दीवाली मनाई। इस मौके पर वो पारंपरिक आउटफिट में नजर आईं और माता लक्ष्मी की पूजा करते हुए तस्वीरें साझा कीं। उनकी फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें