J-Hope: BTS के फैंस को अब नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, सिंगर जे-होप ने बताया कब आएगी पूरी टीम एक साथ

BTS: दुनियाभर में पॉपुलर के-पॉप बैंड बीटीएस के फैंस के लिए अच्छी खबर है। बीटीएस के सदस्य जे-होप ने बताया है कि जून में जब बाकी मेंबर्स अपनी आर्मी सर्विस पूरी कर लेंगे, तो पूरा ग्रुप फिर से एक साथ नजर आएगा। फैंस को जल्द ही बीटीएस की पूरी टीम एक साथ देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Apr 29, 2025 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
BTS:बीटीएस के सदस्य जे-होप ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है उन्होंने बताया की कब बीटीएस की पूरी टीम फिर से एक साथ आएगी

J-Hope: साउथ कोरिया के-पॉप बैंड बीटीएस दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भारत में भी बीटीएस के लाखों फैंस हैं, खासतौर पर फीमेल फैंस के बीच इनकी जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है। पिछले काफी समय से फैंस बैंड के सभी सदस्य को एक साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं बीटीएस के सदस्य जे-होप ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। हाल ही में हुए एक उन्होंने बताया की कब बीटीएस की पूरी टीम फिर से एक साथ आएगी।

हाल ही में बीटीएस के सदस्य जे-होप ने एप्पल म्यूजिक 1 के शो 'द जेन लोव शो' में बात करते हुए बताया कि जून में जब बाकी सदस्य, आरएम, सुगा, जिमिन, वी और जुंगकुक अपनी सेना की सेवा पूरी कर लेंगे तो पूरा बीटीएस ग्रुप फिर से एक साथ आ जाएगा। यानी फैंस को जल्द ही अपने फेवरेट ग्रुप की वापसी देखने को मिल सकती है।

जे-होप ने क्या कहा


जे-होप ने कहा, "मेरे लिए सबसे दिलचस्प बात यह है कि हम सबने अपनी-अपनी पहचान अलग-अलग तरीकों से बनाई है, लेकिन जब हम सब फिर से बीटीएस के रूप में एक साथ आएंगे, तो वो पल कैसा होगा ये देखने का मुझे इंतजार है। मैं जून का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जब बाकी सभी सदस्य अपनी मिलिट्री सर्विस पूरी कर लेंगे। उसके बाद हम जल्दी मिलेंगे और बैठकर ये सोचेंगे कि बीटीएस का भविष्य अब क्या होगा। मुझे लगता है वो पल बहुत खास और एनर्जी से भरा होगा।"

जे-होप ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि वक्त के साथ हम सभी ने अपनी-अपनी अलग पहचान को और बेहतर बनाया है। हर कोई अपने सोलो म्यूजिक पर काम कर रहा है, अपनी अलग प्रोजेक्ट्स कर रहा है और अपनी-अपनी राह पर कुछ नया कर रहा है।"

कब खत्म होगी ट्रेनिंग?

बता दें कि साउथ कोरिया में 18 से 28 साल के सभी स्वस्थ पुरुषों के लिए लगभग दो साल की आर्मी ट्रेनिंग जरूरी होती है। इसी कारण बीटीएस ने जून 2022 में ब्रेक लेने का फैसला किया था। बीटीएस के जिन और जे-होप ने पहले ही अपनी आर्मी सर्विस पूरी कर ली है, जबकि आरएम, सुगा, जिमिन, वी और जुंगकुक की सेवा इस साल के आखिर तक पूरी हो जाएगी।

Neha Malik: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा मलिक के घर से 34 लाख की चोरी, घरेलू नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 29, 2025 2:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।