Chhorii 2 Trailer: बॉलीवुड में कई हॉरर फिल्म रिलीज होती है, जो दर्शकों को काफी पसंद आती है। अगर आपको भी हॉरर फिल्में पंसद है तो आपने नुसरत भरूचा की फिल्म 'छोरी' मिस नहीं की होगी। अब इसी हॉरर फिल्म का सीक्वल रिलीज होने वाला है। फिल्म 'छोरी 2' का दमदार ट्रेलर आज रिलीज किया गया। जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। यह फिल्म 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
नुसरत भरूचा की इस फिल्म में समाज में लड़के-लड़कियों के बीच होने वाले भेदभाव को भी दिखाया गया है। एक मां अपनी बेटी को बचाने के लिए खतरनाक अलौकिक शक्तियों से मुश्किल लड़ाई लड़ती हुए नजर आएगी। इस फिल्म में सोहा अली खान भी एक अलग अवतार में नजर आएंगी।
ट्रेलर की शुरुआत में एक महिला एक छोटी सी बच्ची को कहानी सुना रही होती है। कहानी में वह एक ऐसे राजा की बात करती हैं, जो बेटी के जन्म से नाराज होकर अपनी दासी को उसे मारने का आदेश देता है। ट्रेलर में इसके बाद डरावने दृश्य दिखते हैं, जहां नुसरत अपनी बेटी को दुष्ट दासी और भूतिया ताकतों से बचाने की कोशिश करती नजर आती हैं। इस फिल्म की कहानी छोरी की घटनाओं के सात साल बाद शुरू होती है।
इस हॉरर फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ सोहा अली खान भी अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसके रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर की काफी तारीफ कर रहे हैं। फैंस को सोहा अली खान की भी काफी तारीफ कर रहे हैं।
यह फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है, जिसमें नुसरत भरूचा, सोहा अली खान, सौरभ गोयल, गश्मीर महाजनी, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिक शर्मा मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जबकि इसे भूषण कुमार, विक्रम मल्होत्रा, कृष्ण कुमार और जैक डेविस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।