Cinema Ka Flashback: देवांनद और उनकी रियल और रील लाइफ से जुड़े कई किस्से सुनने को मिलते हैं। लेकिन वेटरन एक्ट्रेस मुमताज द्वारा बताया गया ये किस्सा काफी दिलचस्प और अनसुना है। एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे जब वह देव साहब के रूम में एक स्टोरी का नरेशन सुन रही थीं, तभी उनकी अलमारी से तीन महिलाएं निकली, जिन्हे देख एक्ट्रेस काफी हैरान थीं।
70 के दशक की मशहूर अदाकार मुमताज ने बताया कि पहले के समय में खुद को टिप-टॉप रखना काफी मुश्किल होता था। आज का समय काफी बदल गया है। पहले इतने साधन नहीं हुआ करते थे। जब लोग मेरे पास फोटो लेने आते थे, मुझे बहुत अच्छा लगता था। हालांकि आज भी लोग मुझे पहले जैसा प्यार देते हैं।
मुमताज ने इसी दौरान बताया कि देव आनंद अपने लुक को लेकर हमेशा बहुत चिंता में रहते थे। हर चीज उनकी परफेक्ट होनी चाहिए। बाल...लुक...कपड़े....।उन्होंने एक बार मुझसे कहा था कि एक्टर मर भी जाए, तो भी उसकी लाश को अच्छा दिखना चाहिए। उनकी ये बात सुनकर मैं काफी हैरान हो गई थी।
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि देव साहब मुझसे बोले कि तुम अपने बालों का, फिगर का और खुद का ख्याल रखा करो। क्योंकि तुम जैसी दिखती हो वैसी ही हो। जब तुम सड़क पर चलती हो तो पुरुष के साथ-साथ महिलाओं को भी तुम्हें सिर घूमाकर देखना चाहिए। अगर तुम अपना ख्याल रखोगी तो तुम्हें उम्र की चिंता नहीं होगी।
मुमताज ने कहा कि देव साहब ने 85 में भी ये साबित कर दिया था कि उम्र उनके लिए महज एक नंबर है। उन्होंने मेकअप मेन अपने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो बाहर से तीन महिलाएं अंदर देख रही थीं। उन्होंने उन महिलाओं से कहा कि वह उनसे फिर बाद में मिलेंगे और दरवाजा बंद कर दिया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि बेबी अभी भी मेरे पास बहुत ऑप्शन हैं। मैं ये सब देख हैरान थी....मैंने बस इतना ही कहा वाह देव साहब वाह....।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।