Credit Cards

Cinema Ka Flashback: ‘रंगमंच हमेशा से मेरा पहला प्यार था...मुझे स्टार नहीं बनना था', आखिरी दिनों में जब शशि कपूर ने कही थी दिल की बात

Cinema Ka Flashback: शशि कपूर बेहद सुलझे हुए अभिनेता रहे हैं। उनका स्टारडम राज कपूर से ज्यादा था। अपनी हर फीमेल को स्टार के वह फेवरिट हुआ करते थे। लेकिन आपने आखिरी दिनों में शानदार करियर को लेकर उन्होंने हैरान कर देने वाली बात कही थी।

अपडेटेड Aug 22, 2025 पर 5:00 AM
Story continues below Advertisement
आखिरी दिनों में जब शशि कपूर ने कही थी दिल की बात

Cinema Ka Flashback: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े खानदान द कपूर्स ने इंडस्ट्री को कई शानदार कलाकार दिए हैं। सिर्फ लीड एक्टर ही नहीं डायरेक्टर भी मिले हैं। उन्हीं में से एक लेजेंडरी एक्टर शशि कपूर (Shashi Kapoor) भी थे। शशि साहब को हिंदी सिनेमा का सबसे मैनर वाला एक्टर माना जाता था। उनकी हर फीमेल कोस्टार के वह फेवरिट थे। निर्माताओं को भी एक्टर के साथ काम करने में सबसे ज्यादा खुशी होती थी। शशि कपूर अपने दौर के खूबसूरत और हैंडसम एक्टर में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से करोड़ों लोगों का दिल जीता है।

शशि कपूर ने महज चार साल की उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था। 70 के दशक में शशि कपूर हिंदी सिनेमा के बादशाह रहे। एक्टर ने ‘चोर मचाये शोर’, ‘दीवार’, ‘कभी कभी’, ‘दूसरा आदमी’, ‘त्रिशूल’, ‘ नमक हलाल’, ‘दो और दो पांच’, ‘शान’ और ‘सत्यम शिवम् सुन्दरम’ जैसी बहुत सारी हिट फिल्मों काम किया था। जिनको आज भी याद किया जाता है और फैंस उसी क्रेज के साथ आज भी देखते हैं।

हालांकि, एक्टर ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में अपने करियर और फिल्म लाइन को लेकर खुलकर बात की थी। शशि कपूर ने खुलासा किया था कि आखिर उन्होंने फिल्मों में काम करना कियों शुरू किया था? अपने आखिरी इंटरव्यू में दिग्गज एक्टर ने अपने फिल्मी सफर के बारे में बताया था कि रंगमंच हमेशा से मेरा पहला प्यार रहा है और आखिरी दिनों तक रहा। जब मैं फिल्मों में आया तो इसका मकसद नौकरी पाना और जो अपने काम को, अपने किरदारों को शिद्दत से करना था।

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं अपने परिवार का समर्थन करने के लिए और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे कमाना चाहता था। लेकिन मैंने कभी स्टार बनने की ख्वाहिश नहीं रखी। मुझे कभी भी सुपरस्टार नहीं बनना था। उन्होंने यह भी कहा था कि ‘अगर उन्हें अपना पेशा चुनने का दूसरा मौका दिया जाता तो वे कुछ और नहीं चुनेंगे। फिर यही लाइफ चुनेंगे। क्योंकि वे हमेशा इस बात को लेकर निशफिकिर थे कि वे अपने जीवन में क्या करना चाहते हैं। फिर चाहे बात अभिनय हो या शादी’। मैं शुरू से ही अपनी चीजों को लेकर क्लीयर रहा हूं।

शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने अपने इंटरव्यू में अपनी पत्नी जेनिफर केंडल (Jennifer Kendall) के बारे में भी खुलकर बात की थी। एक्टर ने बताया था कि, ‘जब मैंने जेनिफर को पहली बार देखा तो मैं सिर्फ 18 साल का था। मैंने तभी उससे शादी करने का मन बना लिया था। मैंने छह साल की उम्र में शो बिजनेस में आने का पक्का इरादा कर लिया था। जब मैं 12 साल का था, मैंने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म बनाई थी।


एक्टर ने कहा था कि ’70 के दशक में मैंने कई फिल्मों में काम किया था। फिल्में हिट भी रही थीं। पर अपने काम से मुझे संतुष्टि नहीं मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी से पूछा कि उनको क्या इससके लिए क्या करना चाहिए।, इस पर जेनिफर ने कहा था कि उनको वही करना चाहिए जो वह हमेशा से करने का ख्वाहिश रखते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।