Cinema Ka Flashback: सुनील ग्रोवर की पहचान अब तक सिर्फ एक कॉमेडियन की तरह ही रही है। लेकिन बीते कुछ सालों में उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और खुद को एक शानदार एक्टर भी साबित किया है। 'सनफ्लावर' और 'तांडव' जैसी सीरीज के अलावा 'गब्बर इज बैक', 'जवान', 'भारत', 'बागी' और 'गुडबाय' जैसी फिल्मों में सुनील ग्रोवर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 3 अगस्त को बर्थडे मना रहे सुनील ग्रोवर की खोज दिवगंत कॉमेडियन जसपाल भट्टी ने की थी। 500 रुपए से करियर को शुरू करने वाले सुनील आज एक एपिसोड के लिए मोटी रकम बसूल करते हैं।
48 साल के हो चुके सुनील ग्रोवर हरियाणा के सिरसा जिले के छोटे से शहर मंडी डबवाली से ताल्लुक रखते हैं। सुनील ग्रोवर को एक्टिंग और कॉमेडी का चस्का बचपन से ही थी। होश संभालते ही वह मुंबई आ गए। माया नगरी आने के बाद पहले एक साल उन्होंने बैठे-बैठे अपनी सारी जमा पुंजी को खर्च कर दिया था। सुनील ग्रोवर की आंखें तब खुलीं, जब उन्हें एक शो ऑफर हुआ, पर रातोंरात उससे बाहर भी कर दिया गया। बाहर करने की कोई वजह भी नहीं बताई गई।
इसके बाद तो सुनील ग्रोवर का मुंबई में रहना मुश्किल हो गया। वह नौकरी और छोटे-मोटे काम की तलाश में भटक रहे थे। जैसे-तैसे काम मिला तो उससे महीने में सिर्फ 500 रुपये ही जुटा पाते थे। फिर वह वक्त भी आया जब सुनील ग्रोवर के पास खाने तक को पैसे नहीं बचे। एक्टर का हौसला टूटने लगा था। लेकिन तभी सुनील ग्रोवर ने खुद को संभाला और जी-जान से काम खोजने में लग गए। तभी उन्हें रेडियो पर वॉइस ओवर का काम मिल गया। फिर कपिल शर्मा के शो ने सुनील ग्रोवर की जिंदगी पलट दी। इसमें निभाए गुत्थी के किरदार से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया।
सुनील ग्रोवर की गिनती आज देश के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कॉमेडियंस में की जाने लगी है। 500 रुपए के लिए भटकने वाले सुनील आज कॉमेडी शो में एक एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये वसूल करते हैं। सुनील ग्रोवर का मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई हैं। यही नहीं, उनके पास कई शानदार कारों का कलेक्शन भी है। हरियाणा के सिरसा में भी सुनील ग्रोवर का पुश्तैनी घर है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील ग्रोवर की नेट वर्थ 24 करोड़ रुपये है। वह टीवी शोज और कॉमेडी के अलावा वेब सीरीज, विज्ञापन और फिल्मों से मोटी फीस वसूल करते हैं। इंस्टाग्राम से भी सुनील ग्रोवर को खूब पैसा मिलता है। 'इडियॉटिक मीडिया' के अनुसार, सुनील ग्रोवर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 5-10 लाख रुपये लेते हैं।