Cinema Ka Flashback: सुनील ग्रोवर की पहचान अब तक सिर्फ एक कॉमेडियन की तरह ही रही है। लेकिन बीते कुछ सालों में उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और खुद को एक शानदार एक्टर भी साबित किया है। 'सनफ्लावर' और 'तांडव' जैसी सीरीज के अलावा 'गब्बर इज बैक', 'जवान', 'भारत', 'बागी' और 'गुडबाय' जैसी फिल्मों में सुनील ग्रोवर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 3 अगस्त को बर्थडे मना रहे सुनील ग्रोवर की खोज दिवगंत कॉमेडियन जसपाल भट्टी ने की थी। 500 रुपए से करियर को शुरू करने वाले सुनील आज एक एपिसोड के लिए मोटी रकम बसूल करते हैं।