Get App

Cinema Ka Flashback: कभी 500 रुपए से की थी करियर की शुरुआत, आज एक एपिसोड के लाखों लेते हैं Sunil Grover

Cinema Ka Flashback: सुनील ग्रोवर के 48वें बर्थडे पर चलिए आपको बताते हैं कि कितनी संपत्ति के मालिक हैं एक्टर। 500 रुपए से करियर को शुरू करने वाले सुनील आज एक एपिसोड के लिए मोटी रकम बसूल करते हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 9:29 AM
Cinema Ka Flashback: कभी 500 रुपए से की थी करियर की शुरुआत, आज एक एपिसोड के लाखों लेते हैं Sunil Grover

Cinema Ka Flashback: सुनील ग्रोवर की पहचान अब तक सिर्फ एक कॉमेडियन की तरह ही रही है। लेकिन बीते कुछ सालों में उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और खुद को एक शानदार एक्टर भी साबित किया है। 'सनफ्लावर' और 'तांडव' जैसी सीरीज के अलावा 'गब्बर इज बैक', 'जवान', 'भारत', 'बागी' और 'गुडबाय' जैसी फिल्मों में सुनील ग्रोवर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 3 अगस्त को बर्थडे मना रहे सुनील ग्रोवर की खोज दिवगंत कॉमेडियन जसपाल भट्टी ने की थी। 500 रुपए से करियर को शुरू करने वाले सुनील आज एक एपिसोड के लिए मोटी रकम बसूल करते हैं।

48 साल के हो चुके सुनील ग्रोवर हरियाणा के सिरसा जिले के छोटे से शहर मंडी डबवाली से ताल्लुक रखते हैं। सुनील ग्रोवर को एक्टिंग और कॉमेडी का चस्का बचपन से ही थी। होश संभालते ही वह मुंबई आ गए। माया नगरी आने के बाद पहले एक साल उन्होंने बैठे-बैठे अपनी सारी जमा पुंजी को खर्च कर दिया था। सुनील ग्रोवर की आंखें तब खुलीं, जब उन्हें एक शो ऑफर हुआ, पर रातोंरात उससे बाहर भी कर दिया गया। बाहर करने की कोई वजह भी नहीं बताई गई।

इसके बाद तो सुनील ग्रोवर का मुंबई में रहना मुश्किल हो गया। वह नौकरी और छोटे-मोटे काम की तलाश में भटक रहे थे। जैसे-तैसे काम मिला तो उससे महीने में सिर्फ 500 रुपये ही जुटा पाते थे। फिर वह वक्त भी आया जब सुनील ग्रोवर के पास खाने तक को पैसे नहीं बचे। एक्टर का हौसला टूटने लगा था। लेकिन तभी सुनील ग्रोवर ने खुद को संभाला और जी-जान से काम खोजने में लग गए। तभी उन्हें रेडियो पर वॉइस ओवर का काम मिल गया। फिर कपिल शर्मा के शो ने सुनील ग्रोवर की जिंदगी पलट दी। इसमें निभाए गुत्थी के किरदार से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया।

सुनील ग्रोवर की गिनती आज देश के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कॉमेडियंस में की जाने लगी है। 500 रुपए के लिए भटकने वाले सुनील आज कॉमेडी शो में एक एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये वसूल करते हैं। सुनील ग्रोवर का मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई हैं। यही नहीं, उनके पास कई शानदार कारों का कलेक्शन भी है। हरियाणा के सिरसा में भी सुनील ग्रोवर का पुश्तैनी घर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें