Deepika Padukone विवादों के बाद फिर हैं तैयार, शाहरुख और अल्लू अर्जुन संग एक्ट्रेस का दिखेगा नया अंदाज

Deepika Padukone New Projects: दीपिका पादुकोण को 'कल्कि 2898 एडी' और 'स्पिरिट' से बाहर करने के बाद भी एक्ट्रेस का स्टारडम जारी है । अब 'किंग' और 'AA22xA6' में नई ऊर्जा के साथ दिखेंगी और शाहरुख के साथ छठवीं फिल्म की शूटिंग शुरू।

अपडेटेड Sep 21, 2025 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड का ऐसा नाम है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। दीपिका इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड स्टार्स में से एक हैं। लेकिन एक्ट्रेस को लेकर हाल ही में चर्चाओं में आईं जब यह पता चला कि वो टेंट्रम के कारण 2 फिल्मों से बाहर कर दी गई हैं। लेकिन दीपिका पादुकोण को 'कल्कि 2898 एडी' और 'स्पिरिट' जैसी बड़ी फिल्मों से बाहर किए जाने के बाद भी उनकी स्टारडम कम नहीं हुई है। वर्तमान में दीपिका के पास दो मुख्य बड़े प्रोजेक्ट हैं, जिनमें वे बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी चमक फिर से दिखाने जा रही हैं।

'किंग' में नजर आएंगी शाहरुख के साथ

दीपिका ने हाल ही में शाहरुख खान के साथ 'किंग' फिल्म की शूटिंग शुरू की है, जो उनकी छठी फिल्म होगी जिसमें दोनों की केमिस्ट्री दिखेगी। इस फिल्म में सुहाना खान, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन जैसे दिग्गज भी नजर आएंगे। 'किंग' के सेट से दीपिका का पोस्ट वायरल हुआ जिसमें उन्होंने अपने फिल्मी सफर के अनुभव को साझा किया और शाहरुख के साथ फिर काम करने की खुशी जाहिर की।


तेलुगू फिल्म 'AA22xA6' में अल्लू अर्जुन के साथ

दीपिका बॉलीवुड के बाद अब तेलुगू सिनेमा में भी डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म 'AA22xA6' में वह तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हीरोइन होंगी। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक एटली कर रहे हैं, जिनके 'जवान' जैसी फिल्मों की सफलता दर्शकों को याद है। सेट से अल्लू अर्जुन का लुक भी वायरल हो चुका है और फैन्स इस नई जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं।

'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल और 'स्पिरिट' दोनों ही फिल्मों से दीपिका प्रोडक्शन टीम की कुछ मांगों जैसे फीस बढ़ोतरी, टीम के लिए स्पेशल व्यवस्था और वर्क शिफ्ट को लेकर चर्चा में थीं। इसी कारण उन्हें इन फिल्म्स से बाहर होना पड़ा, और 'स्पिरिट' में उनकी जगह अब तृप्ति डिमरी होंगी। कुछ फिल्मों के हाथ से निकलने के बाद भी दीपिका की फैन फॉलोइंग और फिल्मी ग्राफ पर इसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है। 'किंग' और 'AA22xA6' जैसी बड़ी फिल्मों से उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 21, 2025 3:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।