Get App

Dadasaheb Phalke Award: 40 के दशक में दिया किसिंग सीन, शानदार एक्टिंग के चलते दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड पाने वाली पहली एक्ट्रेस बनीं

Dadasaheb Phalke Award: मनोरंजन जगत में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की बहुत अहम सम्मान माना जाता है। यह हर साल सिनेमा में अपने योगदान के लिए लाखों में एक एक्टर को दिया जाता है। इस साल मोहनलाल को इस सम्मान से नवाजा गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहला अवॉर्ड किसे मिला था।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 10:57 AM
Dadasaheb Phalke Award: 40 के दशक में दिया किसिंग सीन, शानदार एक्टिंग के चलते दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड पाने वाली पहली एक्ट्रेस बनीं
शानदार एक्टिंग के चलते दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड पाने वाली पहली एक्ट्रेस बनीं

Dadasaheb Phalke Award: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को इंडस्ट्री में दिए गए अपने योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। हाल ही में इसका ऐलान किया गया है और हर ओर से मोहनलाल को बधाइयां दी जाने लगी है। पिछले साल मिथुन चक्रवर्ती और उससे पहले रेखा को यह सम्मान दिया गया था।

पिछले 26 सालों से एक्टर्स को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है। मगर कम ही लोगों को पता होगा कि सबसे पहले यह अवॉर्ड पाने वाला स्टार कौन था। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय सिनेमा की पहली महिला कलाकार थी, जिन्हें पहली बार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया गया था।

भारतीय सिनेमा की पहली महिला कलाकार कोई और नहीं बल्कि 1930 और 1940 के दशक की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली अदाकारा देविका रानी (Devika Rani) को ये अवॉर्ड दिया गया था। अपने दौर में वह सबसे बड़ी और सक्सेसफुल एक्ट्रेस थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करके बैठी थीं। सिनेमा में अपने योगदान के लिए ही उन्हें साल 1969 में पहली बार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

एक रईस औप वेलसेटेड परिवार में जन्मीं देविका रानी 9 साल में ही लंदन के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने चली गई थीं। वहीं से उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई की और फिर वापस आईं। विदेश में रहने के चलते वह काफी बोल्ड थीं। यही वजह है कि उनकी पहली फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी, क्योंकि उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में लिपलॉक कर देशभर में हंगामा खड़ा कर दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें