Get App

Dhanteras 2025: जब अपनी पहली कमाई से रश्मिका मंदाना ने धनतेरस पर इस खास शख्स को दिया था गिफ्ट

Dhanteras 2025: अपनी आने वाली फिल्म थामा को लेकर लाइम लाइट में छाई एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की धनतेरस से काफी यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने इसी खास दिन पर अपने माता-पिता को पहली कमाई से तोहफा भी दिया था।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 18, 2025 पर 2:05 PM
Dhanteras 2025:  जब अपनी पहली कमाई से रश्मिका मंदाना ने धनतेरस पर इस खास शख्स को दिया था गिफ्ट
जब अपनी पहली कमाई से रश्मिका मंदाना ने धनतेरस पर इस खास शख्स को दिया था गिफ्ट

Dhanteras 2025: बॉलीवुड की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों ‘थामा’ का जोरशोर से प्रमोशन कर रही हैं। इस फिल्म में रश्मिका एक्टर आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाली है। कुछ दिनों पहले ही रश्मिका की सगाई की खबरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। इस बीच धनतेरस को लेकर रश्मिका मंदाना से जुड़ा एक किस्सा भी खूब वायरल हो रहा है।

दिवाली का त्योहार आज से शुरू हो चुका है। आज पूरे भारत में धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास मौके पर ‘थामा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी पहली धनतेरस से जुड़े इमोशनल किस्से को शेयर किया है। रश्मिका मंदाना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने धनतेरस की याद को शेयर करते हुए बताया कि जब उनकी पहली और दूसरी फिल्म रिलीज हो गई थी, उसके बाद उन्होंने अच्छा पैसा कमाना शुरू कर दिया था। उस दौरान धनतेरस पर उन्होंने पहली बार अपने पैसों से कुछ खास और महंगा खरीदा था। रश्मिका और उनके माता-पिता दोनों के लिए गर्व का दिन था।

रश्मिका मंदाना ने बताया कि उन्होंने अपने पहले धनतेरस पर अपनी कमाई से मां के लिए एक गोल्ड चेन और पेंडेंट खरीदा था। उन्होंने कहा कि यह खरीद पैसों को देखकर नहीं की गई थी, बल्कि अपनी मां को अपने कमाए पैसों से कुछ खास देने और यादगार गिफ्ट देने को लेकर थी।

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ अपने बॉन्ड को लेकर भी बात की है। उन्होंने कहा कि उनके दिल में अपनी मां के लिए एक स्पेशल जगह है। इसी के साथ रश्मिका ने बताया कि कॉलेज में उनकी मां ने उन्हें झुमके तोहफे में दिए थे, जो उन्हें बहुत पसंद आते हैं।

बता दें कि रश्मिका मंदाना जल्द ही आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म ‘थामा’ में धमाल मचाती दिखेंगी। हाल ही में तीनों स्टार्स मूवी के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस 19’ के सेट पर नजर आए थे। उन्होंने सलमान खान और बाकी घरवालों के साथ खूब मस्ती और धमाल मचाया था। फिल्म ‘थामा’ दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें