Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इस दिनों काफी चर्चा मे हैं। कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं पिछले हफ्ते उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और तब से उनका इलाज घर पर ही चल रहा है। फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं अब धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर एक नया अपडेट आया है। आइए जानते हैं अब कैसी है दिग्गज एक्टर की तबीयत
धर्मेंद्र के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद देओल परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर सभी से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है। रिपोट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र अब पूरी तरह बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।
NDTV के मुताबिक, “वह ठीक हैं और पहले से काफी बेहतर हैं।” धर्मेंद्र के ठीक होने की खबर सुनने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है। बता दें धर्मेंद्र को तबीयत बिगड़ने पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका कई दिनों तक इलाज चला और 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी मौत की झूठी अफवाहें फैलने लगी। इसके बाद उनकी पत्नी, एक्टर हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने 11 नवंबर को बयान जारी करते हुए कन्फर्म किया कि वह जिंदा हैं और ठीक हो रहे हैं।
धर्मेंद्र के परिवार ने की अपील
धर्मेंद्र के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद देओल परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर सभी से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की और साथ ही शुभचिंतकों का धन्यवाद किया। बयान में कहा गया, “मिस्टर धर्मेंद्र अब अस्पताल से घर लौट आए हैं और वहीं आराम करते हुए स्वस्थ हो रहे हैं। हम मीडिया और लोगों से अनुरोध करते हैं कि किसी तरह की अटकलें न लगाएं और इस समय उनकी तथा परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। उनकी बेहतर सेहत, लंबी उम्र और तेजी से रिकवरी के लिए मिलने वाले प्यार और शुभकामनाओं के लिए हम सभी के आभारी हैं। कृपया उनका सम्मान करें, क्योंकि वह अपने प्रशंसकों से बेहद प्यार करते हैं।”
हाल ही में सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर बेहोशी की हालत में नजर आ रहे थे। उनके आसपास बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ-साथ पोते करण और राजवीर भी दिख रहे थे। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी उनके पास बैठी नजर आईं। पूरे परिवार के भावुक होने की वजह से यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल गया। बताया जा रहा है कि यह क्लिप अस्पताल के एक कर्मचारी द्वारा लीक की गई थी और अब इस मामले की जांच की जा रही है।