'धुरंधर' और 'अवतार' ने कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2' को बॉक्स ऑफिस पर चटा दी धूल, अभी तक की सिर्फ इतनी कमाई!

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। आठवें दिन फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई और कलेक्शन में बड़ी गिरावट दर्ज हुई। स्टार पावर के बावजूद कमजोर कहानी और नई रिलीज ने फिल्म की पकड़ ढीली कर दी।

अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 6:17 PM
Story continues below Advertisement
कपिल शर्मा की फिल्म बॉक्स ऑफिल पर नहीं कर पाई कमाल

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की लेटेस्ट फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' रिलीज होते ही मुश्किलों के घेरे में फंस गई। 12 दिसंबर को धूमधाम से थिएटर्स में दाखिल हुई ये सीक्वल अब 8वें दिन पर सांस लेने को तड़प रही है। पहले हफ्ते में तो कुछ हलचल थी, लेकिन रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने कमर तोड़ दी और अब 19 दिसंबर को रिलीज हुई 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने आखिरी कील ठोक दी। सैकनिल्क रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म ने महज 22 लाख रुपये जोड़े, जो अब तक का सबसे खराब कलेक्शन है। और टोटल कमाई की बात करें तो अब तक 11.07 करोड़ पर अटकी है फिल्म।

पहले दिन 1.85 करोड़ से शानदार ओपनिंग, दूसरे दिन 2.5 करोड़, तीसरे पर 2.9 करोड़ का पीक। लेकिन चौथे दिन गिरकर 90 लाख, पांचवें पर 1.1 करोड़, छठे पर 85 लाख और सातवें पर 75 लाख। आठवें दिन 22 लाख ने तो साफ बता दिया कि फिल्म की हवा निकल चुकी है। वीकेंड पर भी उम्मीदें कम हैं क्योंकि 'धुरंधर' का जादू चल रहा और 'अवतार' ने पहले दिन ही धमाल मचा दिया। क्रिटिक्स ने फिल्म को मिक्स रिव्यू दिए। कपिल की टाइमिंग तो कमाल, लेकिन स्क्रिप्ट वीक, क्रिंज जोक्स और स्ट्रेच्ड स्टोरी ने दर्शकों को भगा दिया। IMDb पर इस फिल्म को 2.5 स्टार मिले हैं। कुछ ने फैमिली एंटरटेनर कहा तो कुछ बोले 'हेडेक है।'

कपिल का किरदार मोहन का है जो चार बीवियों के चक्कर में फंसे हैं। मंजोट सिंह और आयशा खान सपोर्टिंग रोल में हैं। लेकिन पुरानी फॉर्मूला, प्रेडिक्टेबल ट्विस्ट्स और लॉजिकलेस कॉमेडी ने ऑडियंस को ठंडा कर दिया। पहले पार्ट की तरह मैसूर की यादें ताजा करने की कोशिश फेल हो गई। ट्रेड एक्सपर्ट्स कहते हैं, 15 करोड़ बजट वाली फिल्म को रिकवर करना अब मुश्किल है। कपिल के शो की तरह स्क्रीन पर जलवा नहीं बिखेर पाई उनकी फिल्म।


फिल्म की कमाई में गिरावट के बावजूद, कपिल शर्मा के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म की रफ्तार थोड़ी तेज हो सकती है। हालांकि, नए रिलीज और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को अपनी पकड़ बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा।

‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन आठवें दिन की गिरावट ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कपिल शर्मा की कॉमेडी और स्टार पावर दर्शकों को खींचने में कामयाब रही, मगर कहानी की कमजोरी और प्रतिस्पर्धा ने फिल्म की रफ्तार धीमी कर दी। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म अपनी पकड़ बना पाती है या नहीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।