Dhurandhar OTT Release: जल्द सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है ‘धुरंधर’, फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर आई ये बड़ी

Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर बज बना हुआ है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन डेब्यू करेंगी। ये फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन इससे पहले इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर ये बड़ा अपडेट सामने आया है।

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 4:44 PM
Story continues below Advertisement
थिएटर रन के बाद ‘धुरंधर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।

Dhurandhar OTT Release: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। रणवीर के फैंस बेसब्री से इसकी रिलीज की राह देख रहे हैं। इस स्पाई थ्रिलर फिल्म की कहानी पाकिस्तान के ल्यारी में हुई घटना पर आधारित है। इस फिल्म ने अच्छा-खासा बज बना लिया है और लोग इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन इसकी थिएटर रिलीज से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ये फिल्म थिएटर्स के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।

‘धुरंधर’ को रणवीर सिंह की जबरदस्त कमाई करने वाली धमाकेदार फिल्म माना जा रहा है। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी और सच्ची घटनाओं से प्रेरित ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें आपको जासूसी, एक्शन और ड्रामा सबकुछ देखने को मिलेगा। फिल्म के आधिकारिक पोस्टर्स से ये तो पहले ही कन्फर्म हो चुका है कि थिएटर रन के बाद ‘धुरंधर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओटीटी रिलीज 30 जनवरी 2026 को होगी, यानी थिएटर रन के 45-60 दिनों बाद। हालांकि अभी इसके बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन ओटीटी प्ले और बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट ने इस बात पर मुहर लगाई है।

इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे। लोगों का ये मानना है कि धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही मोटी कमाई करने वाली है। पिछले दिनों रिलीज हुए फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर को देखकर सभी लोग गदगद हो गए थे।

अब तो ये बात सभी जानते हैं कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। बीते दिनों पता चला था कि फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह शहीद मेजर मोहित शर्मा का रोल निभा रहे हैं। इसे लेकर काफी विवाद भी हो गया था। हालांकि डायरेक्टर ने ये साफ किया था कि ये फिल्म शहीद मेजर मोहित शर्मा पर नहीं बेस्ड है। उन्होंने कहा, 'हमारी फिल्म मेजर मोहित शर्मा की जिंदगी पर आधारित नहीं है। अगर कभी बायोपिक बनाएंगे तो परिवार की सहमति जरूर ली जाएगी।' रणवीर सिंह की इस फिल्म को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। जानकारों का मानना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी और कई रिकॉर्ड्स तोड़ देगी।

The Raja Saab: प्रभास की फिल्म में बमन ईरानी का लुक देखकर फैंस एक्साइटेड, बमन के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया तोहफा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।