The Raja Saab: प्रभास की फिल्म में बमन ईरानी का लुक देखकर फैंस एक्साइटेड, बमन के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया तोहफा

The Raja Saab: प्रभास की फिल्म ‘राजा साब’ के पर्दे पर आने का इंतजार हो रहा है। इस बीच, फिल्म में बमन ईरानी का लुक बाहर आ गया है। इसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। बमन के इस लुक की काफी तारीफ की जा रही है। आइए जानें इसके बारे में और डीटेल

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
आज बमन के जन्मदिन के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने फिल्म में उनका फर्स्ट लुक पेश किया है।

The Raja Saab: प्रभास के फैंस दो साल बाद उन्हें फिर से पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के फर्स्ट लुक से इसे धमाकेदार होने के कयास लगाए जा रहे हैं। फिल्म की स्टारकास्ट से लेकर उसके पोस्टर तक पर हर किसी की नजर टिकी हुई है। हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म में बॉलीवुड के एक और शानदार और सुपर टैलेंटेड ऐक्टर की अदाकारी का तड़का लगेगा। ये ऐक्टर और कोई नहीं बमन ईरानी हैं। प्रभास की इस फिल्म में बमन भी खास रोल में होंगे। आज बमन के जन्मदिन के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने फिल्म में उनका फर्स्ट लुक पेश किया है।

‘द राजा साब’ के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर 66 साल के बमन का एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में, एक्टर ग्रे बाल और गोल चश्मा पहने हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाथों में एक वॉकिंग स्टिक भी पकड़ी हुई थी। उनका ये लुक देखकर बमन के फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। उन्होंने बमन की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। कैप्शन में, मेकर्स ने बमन के कैरेक्टर के बारे में बताया और लिखा, “वह जो सच और उलझन के बीच खड़ा है…टीम #TheRajaSaab @Bomanirani को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” ‘राजा साहब’ 9 जनवरी, 2026 को थिएटर में रिलीज होगी।

‘कल्कि: 2898 AD’ की जबरदस्त सफलता के बाद राजा साब प्रभास की दूसरी फिल्म है, और इसमें वह अपने अब तक किए किंग साइज रोल से हटकर एक शरारती, भूतिया पर्सनैलिटी अपनाते हुए नजर आएंगे। मेकर्स का मानन है कि उनका ये रूप दर्शकों को जरूर हैरान करेगा। उनका विंटेज अवतार प्रभास के फैन्स को उनके शुरुआती दिनों में पसंद आने वाले अवतार की याद दिलाता है।

फिल्म में प्रभास का डबल रोल है। उनके साथ अपना तेलुगु डेब्यू कर रहीं मालविका मोहनन हैं, निधि अग्रवाल, ऋद्धि कुमार, संजय दत्त और एक स्पेशल गाने में नयनतारा हैं। मालविका, निधि और ऋद्धि तीन लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म में हैं। इनसे पहले फिल्म के लिए राशि खन्ना और श्रीलीला समेत कई एक्ट्रेस के बारे में सोचा गया था।

राजा साब को तेलुगु सिनेमा में हॉरर-कॉमेडी जॉनर में पायनियर माने जाने वाले मशहूर मारुति ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को पीपल मीडिया फैक्टरी बैनर के तहत विश्व प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है। थमन एस के संगीत से सजी यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में रिलीज होगी।

कांतारा फिल्म के सीन की नकल करने पर रणवीर सिंह ने जताया अफसोस, फैंस से मांगी माफी


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।