कांतारा फिल्म के सीन की नकल करने पर रणवीर सिंह ने जताया अफसोस, फैंस से मांगी माफी

Ranveer Singh Apologises: 56वें IFFI समापन समारोह में रणवीर सिंह ने कांतारा – चैप्टर 1 का क्लाइमेक्स सीन रीक्रिएट किया। इसमें चामुंडी दैव का मजाक उड़ाया गया। वीडियो वायरल होते ही फैंस और दर्शकों में विवाद खड़ा हो गया। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोपों के बाद रणवीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया और माफी मांगनी पड़ी

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 2:14 PM
Story continues below Advertisement
Ranveer Singh Apologises: हिंदू जनजागृति समिति (HJS) ने रणवीर के खिलाफ ऑफिशियल शिकायत दर्ज कराई।

56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) का समापन समारोह इस साल भी कई चर्चाओं का केंद्र बना। बॉलीवुड के स्टार रणवीर सिंह ने इस मौके पर दर्शकों और साथ आए कलाकारों के सामने कुछ हल्के-फुल्के पल को मजेदार बनाने की कोशिश की। उन्होंने डायरेक्टर और अभिनेता ऋषभ शेट्टी के साथ मिलकर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कांतारा – चैप्टर 1 के क्लाइमेक्स सीन की नकल की। हालांकि, इस नकल में उन्होंने फिल्म में दिखाई गई पवित्र चामुंडी दैव का जिक्र करते हुए उनका मजाक उड़ाया, जिसे समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने हल्के मनोरंजक पल के रूप में देखा। लेकिन जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया।

लोग इसे धार्मिक भावनाओं के अपमान के रूप में ले बैठे। इस घटना ने दर्शकों, फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच तीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी, जिसके बाद रणवीर सिंह को आलोचना का सामना करना पड़ा और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।

ऑनलाइन ट्रोलिंग और सोशल मीडिया गुस्सा


रणवीर की इस नकल ने कुछ लोगों को समारोह में ही हंसी में डाल दिया, लेकिन जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं के अपमान के रूप में देखा। ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर #ShameOnYouRanveerSingh ट्रेंड करने लगा, जिसमें फैंस और सोशल एक्टिविस्ट दोनों ने उनकी आलोचना की।

HJS ने दर्ज की शिकायत

हिंदू जनजागृति समिति (HJS) ने रणवीर के खिलाफ ऑफिशियल शिकायत दर्ज कराई। संगठन का कहना था कि रणवीर ने चामुंडा देवी की अस्मिता और आस्था का अपमान किया है।

रणवीर सिंह ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने ऋषभ शेट्टी और फैंस से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका इरादा सिर्फ ऋषभ की शानदार परफॉर्मेंस को हाइलाइट करना था। रणवीर ने यह भी स्पष्ट किया कि वह देश की सभी संस्कृतियों, ट्रेडिशन और आस्था का सम्मान करते हैं और अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो वह तहेदिल से माफी मांगते हैं।

अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’

रणवीर की अपकमिंग फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Bigg Boss 19: फिनाले वीक में बिगड़े घर के हालात, प्रणित-मालती की टूटी दोस्ती! मीडिया के सवालों में फंसे घरवाले

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।