Diana Penty और Tamannaah Bhatia अपनी आने वाली कॉमेडी ड्रामा सिरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ की तैयारियों में व्यस्त चल रही हैं। इसमें दोनों एक दूसरे की बेस्टी हैं, जो अपने ‘क्राफ्ट बीयर’ के बोल्ड आइडिया के साथ स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखती हैं। इस सिरीज की रिलीज से पहले दोनों एक्ट्रेस ने एक रील शेयर की है, जो पर्दे के पीछे की झलकियों पर बनी है। इसमें दोनों ने एक-दूसरे के बारे में कुछ ऐसे खुलासे करती हुई नजर आ रही हैं, जो इनके बारे में कोई नहीं जानता है।