FIR against Shah Rukh Khan: राजस्थान हाई कोर्ट ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को एक बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उन पर भरतपुर में दर्ज की गई एक FIR पर रोक लगा दी है। दरअसल यह FIR एक स्थानीय कार मालिक ने दर्ज कराई थी, जिसमें उसने दावा किया था कि ब्रांड एंबेसडर होने के नाते ये दोनों कलाकार खराब गाड़ी के लिए जिम्मेदार हैं और उन्होंने ग्राहकों को गुमराह किया है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।