Get App

Darshan: '30 दिनों से सूरज की रोशनी नहीं देखी, प्लीज मुझे जहर दे दीजिए...'; जेल में बंद एक्टर दर्शन ने कोर्ट से लगाई गुहार

Renukaswamy murder case: एक्टर दर्शन ने सुनवाई के दौरान भावुक अपील करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 30 दिनों से सूरज नहीं देखा और उनके हाथों में फंगल इंफेक्शन हो गया है। उन्होंने कथित तौर पर जज से कहा, "मुझे जहर देने का आदेश पारित कर दीजिए।" इस पर जज ने उन्हें फटकार लगाई और ऐसी बातें दोबारा न कहने की नसीहत दी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 4:23 PM
Darshan: '30 दिनों से सूरज की रोशनी नहीं देखी, प्लीज मुझे जहर दे दीजिए...'; जेल में बंद एक्टर दर्शन ने कोर्ट से लगाई गुहार
Renukaswamy murder case: अभिनेता ने अपनी बिगड़ती सेहत का हवाला देते हुए जेल ट्रांसफर की अपील की थी

Renukaswamy murder case: रेणुकास्वामी मर्डर केस में जेल में बंद कन्नड़ अभिनेता दर्शन ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की एक अदालत से कथित तौर पर जहर देने की अपील की। दर्शन ने अपनी बिगड़ती सेहत का हवाला देते हुए जेल ट्रांसफर की अपील की थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी मांग को खारिज कर दिया। इसके बाद दर्शन ने सुनवाई के दौरान अदालत ने रोते हुए कहा कि उनकी हाथों में फंगल इन्फेक्शन हो गया है और 30 दिनों से सूरज की रोशनी नहीं देखी है। इसके बाद, सुनवाई के दौरान वे भावुक हो गए और जज से कहा कि मुझे किसी के लिए कुछ नहीं चाहिए, कृपया मुझे जहर दे दीजिए।

बेंगलुरु की स्थानीय अदालत ने रेणुकास्वामी हत्याकांड के सह-आरोपी अभिनेता दर्शन की वह याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। इसमें उन्होंने खुद को परप्पन अग्रहारा केंद्रीय कारागार से बल्लारी जेल शिफ्ट किए जाने का अनुरोध किया था। अदालत ने कहा कि याचिका में एक जेल से दूसरे में भेजे जाने को लेकर कोई ठोस आधार नहीं दिया गया है। लेकिन उसने (अदालत ने) जेल परिसर के भीतर कुछ सीमित रियायतें देने की अनुमति अवश्य दी।

इन रियायतों में दर्शन को जेल परिसर में टहलने की अनुमति शामिल है। इसके अलावा, अदालत ने उन्हें बुनियादी सुविधाएं, एक अतिरिक्त बिस्तर, तकिया और चादर मुहैया कराने की इजाजत दी। लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि ये सभी रियायतें जेल नियमावली के तहत ही दी जाएंगी। अदालत ने यह भी कहा कि यदि किसी नियम का उल्लंघन होता है, तो जेल महानिरीक्षक (आईजी-जेल) को आरोपी को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत स्थानांतरित करने का अधिकार होगा।

दर्शन ने सुनवाई के दौरान भावुक अपील करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 30 दिनों से सूरज नहीं देखा और उनके हाथों में फंगल इंफेक्शन हो गया है। पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कथित तौर पर जज से कहा, "मुझे जहर देने का आदेश पारित कर दीजिए।" इस पर जज ने उन्हें फटकार लगाई और ऐसी बातें दोबारा न कहने की नसीहत दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें