VMS TMT IPO: गुजरात की TMT स्टील बार बनाने वाली कंपनी VMS TMT ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) में अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर दिया है। कंपनी का आईपीओ (IPO) 17 सितंबर से खुलेगा। यह इश्यू पूरी तरह से नया है। इसमें 1.5 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। यानी इस ऑफर से जितनी भी रकम जुटेगी, वह सीधे कंपनी को मिलेगी। इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है।