Get App

VMS TMT IPO: गुजरात की स्टील बार बनाने वाली कंपनी ला रही आईपीओ, 17 सितंबर से कर सकेंगे सब्सक्राइब

VMS TMT IPO: गुजरात की स्टील बार निर्माता कंपनी VMS TMT अपना आईपीओ 17 सितंबर से लॉन्च कर रही है। कंपनी 115 करोड़ रुपये जुटाकर कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च करेगी। जानें पूरी डिटेल, बिजनेस और वित्तीय सेहत।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 9:23 PM
VMS TMT IPO: गुजरात की स्टील बार बनाने वाली कंपनी ला रही आईपीओ, 17 सितंबर से कर सकेंगे सब्सक्राइब
VMS TMT का बिजनेस थर्मो मैकेनिकल्ली ट्रीटेड (TMT) स्टील बार बनाने और बेचने का है।

VMS TMT IPO: गुजरात की TMT स्टील बार बनाने वाली कंपनी VMS TMT ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) में अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर दिया है। कंपनी का आईपीओ (IPO) 17 सितंबर से खुलेगा। यह इश्यू पूरी तरह से नया है। इसमें 1.5 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। यानी इस ऑफर से जितनी भी रकम जुटेगी, वह सीधे कंपनी को मिलेगी। इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है।

IPO का टाइमलाइन

  • 16 सितंबर: एंकर बुक खुलेगी
  • 17 सितंबर: सब्सक्रिप्शन खुलेगा
  • 19 सितंबर: सब्सक्रिप्शन बंद होगा
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें