Ratan Tata Villla: रतन टाटा अपने विजन के लिए जाने जाते थे। टाटा समूह ने रतन टाटा की लीडरशीप में टाटा नैनो लॉन्च, टेटली टी, जगुआर लैंड रोवर और डेवू मोटर्स के ट्रक डिविजन को खरीदा। रतन टाटा ने अपने समय में प्रॉपर्टी में भी निवेश किया। रतन टाटा ने करीब 20 साल पहले सेशेल्स में एक विला 55 लाख रुपये में खरीदा था। जिसे आज एक परिवार 55 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए तैयार है।
