Get App

गाजियाबाद में ‘हेलमेट न पहनने’ पर कार मालिक पर पुलिस ने लगाया जुर्माना! चालान सोशल मीडिया पर वायरल

Ghaziabad Viral News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ट्रैफिक पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है। गाजियाबाद में एक कार मालिक पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 'हेलमेट न पहनने' के लिए 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, चालान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे मानवीय भूल बताया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 9:43 PM
गाजियाबाद में ‘हेलमेट न पहनने’ पर कार मालिक पर पुलिस ने लगाया जुर्माना! चालान सोशल मीडिया पर वायरल
Viral News: ‘हेलमेट न पहनने’ पर कार मालिक पर जुर्माना लगने का अनोखा मामला सामने आया है

Ghaziabad Viral News: राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ट्रैफिक पुलिस का एक अनोखा कारनामा सामने आया है। गाजियाबाद में एक कार मालिक पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत हेलमेट न पहनने के लिए 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, चालान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे मानवीय भूल बताया है।

यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब सोशल मीडिया पर एक चालान का वायरल हुआ। इसमें दोपहिया वाहन के उल्लंघन का उल्लेख था। लेकिन तस्वीर एक कार की थी। यह तस्वीर स्थानीय रजिस्ट्रेशन संख्या वाली कार की थी।

सोमवार को जारी चालान में दोपहिया वाहन संबंधी उल्लंघन का उल्लेख था। जबकि उसमें राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा सोसायटी चौराहे के पास खड़ी एक कार की तस्वीर लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि एक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर ने 'नो-पार्किंग' जोन में खड़ी कार की तस्वीर खींची थी।

अधिकारी ने बताया कि लेकिन अनजाने में वह तस्वीर दोपहिया वाहन के चालान पर लग गई। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) सचिदानंद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "यह केवल एक मानवीय भूल है। हम मामले की जांच कर रहे हैं कि यह कैसे हुआ।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें