Dil Se जैसी फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री के आसमान पर अपना नाम लिखने वाली 90 के दशक की पॉपुलर हीरोइन मनीषा कोइराला को ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि दी गई है। एक्ट्रेस ने अपने इंटाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ ये न्यूज शेयर की। उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रैडफोर्ड ने ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है। इस मौके को उन्होंने अपनी लाइफ का सबसे खास पल बताया। उन्होंने कहा, 'ये मेरे लिए प्राउड मोमेंट है।'
मनीषा को ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि उनके योगदान और लाइफ के अनुभवों के लिए मिली है। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टरों के साथ सुभाष घई की 'सौदागर' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मनीषा ने खुद को जीवन का छात्र बताया। उन्होंने कहा कि मैंने जो कुछ सीखा वो आम एकुकेशन सिस्टम से नहीं, बल्कि लाइफ के स्टूडेंट के रूप में सीखा है। मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ग्रेजुएशन सेरेमनी का वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आज, मुझे ब्रैडफोर्ड विश्वविद्यालय से ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि मिली।'
इस मौके पर उन्होंने ब्रैडफोर्ड यूनिवर्सिटी का आभार भी जताया। उन्होंने लिखा, 'यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और इसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह बताता है कि आपकी शुरुआत चाहे कैसी भी हो, लेकिन यात्रा मायने रखती है। मेरी कहानी में अहमियत समझने के लिए ब्रैडफोर्ड विश्वविद्यालय को धन्यवाद। आगे बढ़ते रहो। चमकते रहो...।'
इस मौके पर उन्होंने अपनी दिवंगत दादी सुशीला कोइराला को श्रद्धांजलि दी। पोस्ट में अपनी दादी की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने दादी को अपनी पहली टीचर बताया। साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दौर में दादी के प्रभाव को याद किया। सुशीला कोइराला एक नेपाली शास्त्रीय डांसर और थिएटर डायरेक्टर थीं। 13 जुलाई 2007 को नेपाल के काठमांडू में उनका निधन हो गया था।
फिल्म प्रोजेक्ट की बात करें, हाल में मनीषा संजय लीला भंसाली की वेब सिरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आई थीं। इसमें उनके काम की काफी सराहना की गई थी। मनीषा का नाम बॉलीवुड की मंझी हुई एक्ट्रेस में लिया जाता है। उन्होंने दिल से, बॉम्बे, हे राम जैसी कुछ शानदार फिल्मों में काम किया है, जिनसे उन्हें अलग पहचान मिली।