No Entry 2: बोनी कपूर ने पिछले साल ऐलान किया था कि वह करीब दो दशक के बाद सुपरहिट कॉमेडी ड्रामा नो एंट्री का रीमेक (No Entry Sequel) बनाने जा रहे हैं। मगर नई स्टार कास्ट के साथ फिल्म को बनाया जाएगा। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ दर्शक भी एक्साइटेड हो गए थे।
बोनी कपूर ने नो एंट्री 2 की स्टार कास्ट को भी रिवील किया था। उनका कहना था कि पुरानी स्टार कास्ट से कोई भी नई फिल्म में शामिल नहीं किया जाएगा। क्योंकि वह फ्रेश स्टार कास्ट के साथ रीमेक को बनाना चाहते हैं। इस फिल्म में जो एक्टर्स नजर आने वाले थे- उसमें दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अर्जुन कपूर थे।
मगर अब रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म से अब दो एक्टर्स आउट हो गए हैं। दिलजीत दोसांझ तो पहले ही फिल्म से अलग हो गए थे। अब दिलजीत के बाद एक और अभिनेता ने फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। जिस एक्टर ने फिल्म से बाहर होने का फैसला लिया है, वो कोई और नहीं बल्कि वरुण धवन (Varun Dhawan) हैं।
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन ने नो एंट्री 2 में काम करने से मना कर दिया है। वह इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित थे, लेकिन मजबूरी में उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी है। इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि डेट इश्यू है। दरअसल, वरुण धवन के डेट्स आगामी फिल्म भेड़िया 2 के लिए लॉक हो चुकी हैं। ऐसे में वह नो एंट्री 2 को अपनी डेट नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि, अभी तक एक्टर या मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
बीते दिनों खबर थी कि नो एंट्री 2 से दिलजीत दोसांझ ने खुदको अलग कर लिया है। इसकी वजह क्रिएटिव डिफ्रेंस बताए जा रहे थे। मगर बाद में बोनी ने रिवील किया था कि डेट इश्यू की वजह से दिलजीत फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए हैं, ना कि क्रिएटिव डिफ्रेंस से। फिलहाल, अर्जुन कपूर अभी भी फिल्म से जुड़े हुए हैं। अब देखना होगा कि दिलजीत और वरुण की जगह कौन एक्टर्स कास्ट किए जाते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।