Get App

Border 2: निर्मलजीत सिंह का किरदार निभाएंगे दिलजीत दोसांझ, परम वीर चक्र से किया गया है सम्मानित

Border 2: वॉर एक्शन ड्रामा से भरपूर बॉर्डर 2 (Border 2) अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब हाल में ही दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने सेट से वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि वह किसका किरदार फिल्म में निभाने वाले हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 26, 2025 पर 3:31 PM
Border 2: निर्मलजीत सिंह का किरदार निभाएंगे दिलजीत दोसांझ, परम वीर चक्र से किया गया है सम्मानित

Border 2: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवीज में एक नाम बॉर्डर 2 (Border 2) रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। सनी देओल अपने बटालियन में तीन नए होनहार कलाकारों को शामिल कर रहे हैं। इसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ के नाम शामिल हैं। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

बॉर्डर 2 की कास्ट महीनों से फिल्म की शूटिंग कर रही थी, जो अब पूरी हो गई है। दिलजीत दोसांझ ने सेट से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म की शूटिंग को लेकर कई अपडेट दिए हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह परम वीर चक्र से समेमानिक सैनिक का किरदार निभाने जा रहे हैं।

आज शहीद विजय दिवस के खास मौके पर उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि अभिनेता सेट पर वरुण धवन और अहान शेट्टी समेत बाकी टीम को लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, "बॉर्डर 2 का शूट खत्म हो गया। फिल्म में शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों जी का किरदार को प्ले करने का मौका मिला है। इस वीडियो पर वरुण ने कमेंट कर लिखा, "पाजी एक शॉट बाकी है, अनुराग बोल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें