Shoaib Ibrahim-Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर की गंभीर बिमारी से जूझ रही हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस अपनी सर्जरी करवाकर घर लौट चुकी है। दीपिका घर लौट चुकी हैं लेकिन अभी भी उनका इलाज जारी है। वहीं दीपिका की इस बिमारी में उनके पति शोएब इब्राहिम उनका पूरा साथ दे रहे हैं। दोनों एक-दूसरे का साथ मजबूती से निभा रहे हैं और हर पल को पॉजिटिव अंदाज में जीने की कोशिश कर रहे हैं।
हाल ही में शोएब इब्राहिम उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल लेकर गए। अस्पताल जाते समय शोएब ने एक वीडियो बनाया, जिसमें दोनों मुस्कुराते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शोएब इब्राहिम ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और दीपिका डॉक्टर के अपॉइंटमेंट के लिए अस्पताल जा रहे हैं। इस वीडियो में एक गाना चल रहा होता है, जिसे शोएब भी गा रहे होते हैं। दीपिका मजाकिया अंदाज में हाथ जोड़कर उनसे गाना बंद करने को कहती नजर आईं। दीपिका मजाक में शोएब से कहती है, "कृपया, मैं आपसे विनती करती हूं।" इस वीडियो में दोनों दिल खोलकर हंसते दिखाई दे रहे हैं। शोएब ने यह मजेदार वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "डॉक्टर विजिट हंसते हंसते।"
दीपिका कक्कड़ इन दिनों टीवी से दूर हैं और अपनी सेहत और परिवार पर पूरा ध्यान दे रही हैं। दूसरी ओर, शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी की देखभाल के साथ-साथ अपने काम को भी संभाल रहे हैं। हाल ही में दीपिका की स्टेज 2 लिवर कैंसर को लेकर 14 घंटे की एक जटिल सर्जरी हुई थी। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन इलाज अभी जारी है। शोएब ने बताया कि दीपिका अब घर पर हैं, लेकिन अभी उन्हें लगातार डॉक्टर के पास ले जाना पड़ता है और उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है।