Nupur Sanon: कृति सेनन की बहन पर क्यों फूटा लोगों का गुस्सा, मामला जान रह जाएंगे हैरान

Nupur Sanon: नूपुर सेनन के ब्रांड की वेबसाइट पर कुछ आउटफिट्स की कीमत 7,000 से लेकर 27,000 रुपये तक है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ब्रांड की क्वालिटी और डिजाइन को लेकर भी नाराजगी जताई है। कई लोगों ने कहा है कि इतने महंगे दामों में भी कपड़े बिल्कुल सिंपल लगते हैं और उनमें खास क्वालिटी भी नहीं दिखती

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 5:47 PM
Story continues below Advertisement
नूपुर सेनन के ब्रांड की वेबसाइट पर कुछ आउटफिट्स की कीमत 7,000 से लेकर 27,000 रुपये तक है

कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन इस समय काफी चर्चा में है। इसकी वजह उनकी एक नए कपड़ों का ब्रांड है। कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने ‘Label Nobo’ नाम का अपना फैशन ब्रांड लॉन्च किया है। हाल ही में नुपुर के नए फैशन ब्रांड की काफी की काफी आलोचना हो रही है। इस आलोचना की वजह है कपड़ों की बहुत ज्यादा कीमत है। कुछ लोगों का कहना है कि बेसिक कपड़ों के लिए भी प्राइज बहुत ज्यादा रखा गया है। नुपुर सेनन ने इस फैशन ब्रांड को 2024 में लॉन्च किया था। ‘नोबो’ का मतलब होता है "नो बॉर्डर्स" यानी बिना किसी सीमा के।

ब्रांड का दावा है कि इसके कपड़े प्रीमियम क्वालिटी के फैब्रिक से बनाए जाते हैं। नूपुर की बहन कृति सेनन समेत ऊर्फी जावेद, संजना सांघी और रिदा थराना जैसे कई सेलेब्रिटीज ने इस ब्रांड को प्रमोट किया है।

बेसिक कपड़ो के हैं हाई प्राइज


नुपुर सेनन के ब्रांड की वेबसाइट पर कुछ आउटफिट्स की कीमत 7,000 से लेकर 27,000 रुपये तक है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा है कि इतने महंगे दामों में भी कपड़े बिल्कुल सिंपल लगते हैं और उनमें खास क्वालिटी भी नहीं दिखती। इस वजह से नूपुर को रेडिट पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। नूपुर सेनन के ब्रांड नोबो की वेबसाइट पर कपड़ों की कीमतें चर्चा में हैं।

नुपुर सेनन की वेबसाइट पर बनारसी लहंगा 21,000 रुपये का है, जबकि सबसे महंगा सूट 26,500 रुपये में मिल रहा है। ब्रांड का सबसे सस्ता सूट सेट भी 7,700 रुपये का है। वेस्टर्न वियर में सबसे महंगी चीज 20,000 रुपये की स्कर्ट और क्रॉप टॉप की जोड़ी है। वहीं, सबसे सस्ती चीज शॉर्ट्स की एक जोड़ी है, जिसकी कीमत 2,400 रुपये रखी गई है।

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही ट्रोल

रेडिट पर कई यूजर्स नुपुर सेनन के ब्रांड को ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि बेसिक से दिखने वाले कपड़ों की कीमतें बेवजह ज्यादा हैं। एक यूजर ने तंज कसा, "लगता है ब्रांड का नाम अधूरा है, वो 'लेबल' लिखना भूल गई हैं। इतने महंगे कपड़े कोई नहीं खरीदेगा जो दिखने में फास्ट फैशन जैसे लगते हैं।" दूसरे ने लिखा, "इतनी कीमत में तो लोग उनकी बहन के नाम पर भी नहीं खरीदेंगे।"

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने नुपुर सेनन के ब्रांड की कीमतों और डिजाइनों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। एक ने लिखा, "पहले की कीमत 750 रुपये थी।" एक और यूजर ने कहा, "मैं पिछले साल जयपुर और जोधपुर गया था, वहां के लोकल बाजार में 1500 रुपये से भी कम में इससे बेहतर पैचवर्क जैकेट मिल गया।" किसी ने लिखा, "ये तो वही कपड़े हैं जो राजौरी या चांदनी चौक में गली-गली मिलते हैं।"

अक्षय कुमार के साथ की हैं काम

नुपुर सेनन बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन हैं। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर काम किया था। 2019 में अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' से पहचान मिली। इस गाने का दूसरा पार्ट 'फिलहाल 2: मोहब्बत' 2021 में रिलीज हुआ। 2023 में डिज्नी+ हॉटस्टार की वेब सीरीज 'पॉप कौन?' से उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया और उसी साल साउथ फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा।

तलाक के 4 साल बाद रोमांस करते दिखेंगे नागा चैतन्य-सामंथा? री-रिलीज हो रही Ex-कपल की ये फिल्म

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 16, 2025 5:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।