Dulquer Salmaan: 'नहीं तो बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिलती...'; क्या बॉलीवुड में सुपरस्टार का करना पड़ता है दिखावा? दुलकर सलमान का बड़ा दावा

Dulquer Salmaan: अभिनेता दुलकर सलमान को बॉलीवुड में एक बड़ा स्टार होने का दिखावा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। एक इंटरव्यू में दुलकर ने कहा कि जब मैं हिंदी फिल्में करता था, तो मैं दो लोगों के साथ जाता था। मुझे सेट पर बस धकेला जाता था। मुझे एक बड़े स्टार होने का यह भ्रम पैदा करना पड़ता था। नहीं तो, मुझे बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं मिलती...

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 4:38 PM
Story continues below Advertisement
इस इंटरव्यू में दुलकर सलमान के साथ राणा दग्गुबाती, अर्चना कल्पती और विक्रमादित्य मोटवानी भी साथ थे

Dulquer Salmaan News: दक्षिण भारत के चर्चित अभिनेता दुलकर सलमान का एक इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर्स को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें और उनकी टीम को हिंदी सिनेमा में धकेला गया। इससे उन्हें एक बड़ा स्टार होने का दिखावा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। The Hollywood Reporter India से बात करते हुए दुलकर ने कहा, "जब मैं यहां हिंदी फिल्में करता था, तो मैं दो लोगों के साथ जाता था। मुझे सेट पर बस धकेला जाता था। मुझे एक बड़े स्टार होने का यह भ्रम पैदा करना पड़ता था। नहीं तो, मुझे बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिलती।"

अभिनेता ने आगे कहा कि उन्हें मॉनिटर के पीछे जगह नहीं मिल पाती थी क्योंकि वहां बहुत सारे लोग होते थे। उन्होंने बताया कि यह सब सोच की बात है। अगर कोई बहुत सारे लोगों के साथ एक फैंसी कार में आता है, तो यह माना जाएगा कि वह व्यक्ति एक स्टार है। The OK Kanmani स्टारर अभिनेता ने आगे कहा कि उन्हें दुख है कि ऐसा है। उन्होंने कहा कि उनकी एनर्जी उस दिशा में नहीं जानी चाहिए।

इस बात पर जोर देते हुए कि इंडस्ट्री का स्केल ऐसे मामलों के पीछे मुख्य वजह हो सकता है। एक्टर ने कहा, "मैं बस समझ नहीं पाया। मैं किसी भी इंडस्ट्री के साथ बुरा नहीं करना चाहता। लेकिन मुझे लगता है कि यह एक कल्चरल बात है। राणा दग्गुबाती और मैं इस बारे में बात कर रहे थे कि हिंदी इंडस्ट्री का साइज बहुत बड़ा है। थिएटर, मार्केट और इतने सारे राज्य हैं जो भाषा बोलते हैं। वे उन फिल्मों को देखते हैं। हमारे पास सिर्फ 1-2 राज्य हैं। हमें लगता है कि हम बहुत बड़ी बात हैं। शायद इंडस्ट्री का साइज चीजों पर असर डालता है।"


दुलकर सलमान हाल ही में सेल्वमनी सेल्वराज द्वारा डायरेक्टेड पीरियड मिस्ट्री ड्रामा 'कांथा' में लीड रोल में दिखे थे। 1950 के दशक में मद्रास (अब चेन्नई) में सेट यह फिल्म टीके महादेवन की कहानी है, जो एक सुपरस्टार है। वह अपने मेंटर अय्या से अलग रहता है।

हालांकि, सुपरस्टार अपने पुराने मेंटर की डायरेक्ट की हुई फिल्म में काम करने के लिए राजी हो जाता है। लेकिन अपने स्टार पावर से पूरे प्रोडक्शन को पीछे छोड़ देता है। फिल्म तब एक डरावना मोड़ लेती है जब एक इंसान की मौत के बाद सेट एक मिस्ट्री की जगह बन जाता है।

ये भी पढ़ें- Dhurandhar: रणवीर सिंह को बड़ी राहत! 'धुरंधर' को मिली हरी झंडी, CBFC ने फिल्म को बताया 'काल्पनिक', जानें- क्या है पूरा विवाद

इसमें लीड कास्ट और क्रू सेंट्रल सस्पेक्ट बन जाते हैं। उन्होंने यह बातें एक राउंडटेबल इंटरव्यू में कही है। इस इंटरव्यू में दुलकर सलमान के साथ राणा दग्गुबाती, अर्चना कल्पती और विक्रमादित्य मोटवानी भी साथ थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।