120 Bahadur Teaser 2: जबरदस्त मोशन पोस्टर रिलीज़ करने के बाद, मेकर्स ने अब 120 बहादुर का टीज़र 2 जारी किया है। यह बेहद जबरदस्त और थ्रिल से भरपूर है। लता मंगेशकर जी की जयंती पर लॉन्च किया गया यह खास टीज़र श्रद्धांजलि, “ए मेरे वतन के लोगों” के अमर गीत की गूंज लिए हुए है।