Get App

120 Bahadur Teaser 2: फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर का टीजर 2 हुआ रिलीज, लता मंगेशकर जी की जयंती पर शेयर किया वीडियो

120 Bahadur Teaser 2: मोशन पोस्टर रिलीज़ करने के बाद, मेकर्स ने अब 120 बहादुर का टीज़र 2 रिलीज कर दिया है। यह बेहद जबरदस्त और थ्रिल से भरपूर है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 4:21 PM
120 Bahadur Teaser 2: फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर का टीजर 2 हुआ रिलीज, लता मंगेशकर जी की जयंती पर शेयर किया वीडियो
फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर का टीजर 2 हुआ रिलीज

120 Bahadur Teaser 2: जबरदस्त मोशन पोस्टर रिलीज़ करने के बाद, मेकर्स ने अब 120 बहादुर का टीज़र 2 जारी किया है। यह बेहद जबरदस्त और थ्रिल से भरपूर है। लता मंगेशकर जी की जयंती पर लॉन्च किया गया यह खास टीज़र श्रद्धांजलि, “ए मेरे वतन के लोगों” के अमर गीत की गूंज लिए हुए है।

यह देशभक्ति गीत 1962 के युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों और बलिदानी योद्धाओं के लिए लिखा गया था, और इसे लता जी ने खुद लाइव गाकर उनके बलिदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी। आपको बता दें कि यही युद्ध 120 बहादुर की कहानी का आधार है।

मशहूर कवि कवि प्रदीप द्वारा लिखा और सी. रामचंद्र द्वारा कंपोज किया गया, 120 बहादुर का संदेश कवि प्रदीप जी की दिल से लिखी पंक्तियों के साथ अच्छी तरह कनेक्ट होता है। यह चार्ली कंपनी के सैनिकों की निडर हिम्मत और भाईचारे को खूबसूरती से पेश करता है। हर फ्रेम रोंगटे खड़े देने वाला है, जो रेजांग ला के शहीदों और उनकी जबरदस्त बहादुरी को एक भावपूर्ण सलामी है। ऐसे में दशकों बाद भी, यह गाना बलिदान और शौर्य के एक हमेशा गूंजने वाली गीत के रूप में पीढ़ी-दर-पीढ़ी रहने वाला है, जो वही सार है जिसे 120 बहादुर पर्दे पर लेकर आ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें