Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन एक दिन में शूट करते हैं KBC के 3 एपिसोड, शारिब हाशमी ने किया खुलासा

शारिब हाशमी ने बताया कि अमिताभ बच्चन एक ही दिन में बिना थके शो के तीन पूरे एपिसोड रिकॉर्ड कर लेते हैं। इतने लंबे समय तक काम करने के बाद भी उनकी एनर्जी बनी रहती है, जबकि बाकी लोग थक जाते हैं

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 5:40 PM
Story continues below Advertisement
शारिब हाशमी ने अमिताभ बच्चन से मुलाकात का अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया

Amitabh Bachchan: शारिब हाशमी और मनोज बाजपेयी की सीरीज 'द फैमिली मैन' एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। फैंस को ये सीरीज काफी पसंद आ रही है। वहीं हाल ही में शारिब हाशमी, मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में शामिल हुए। केबीसी के सेलिब्रिटी एपिसोड में पहुंचे शारिब हाशमी ने बताया कि अमिताभ बच्चन की एनर्जी देखकर वे हैरान रह गए। शारिब के मुताबिक, अमिताभ बच्चन सुबह जल्दी शूटिंग शुरू करते हैं और देर रात तक काम करते हैं, जो आज भी कई कलाकारों के लिए प्रेरणा है। 83 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन पूरे जोश के साथ काम करते हैं।

शारिब हाशमी ने बताया कि बिग बी एक ही दिन में बिना थके शो के तीन पूरे एपिसोड रिकॉर्ड कर लेते हैं। इतने लंबे समय तक काम करने के बाद भी उनकी एनर्जी बनी रहती है, जबकि बाकी लोग थक जाते हैं। शारिब के मुताबिक, बिग बी को काम करते देखकर उन्हें समझ आया कि इतनी बड़ी कामयाबी सालों की मेहनत, अनुशासन और अपने काम के प्रति ईमानदारी से ही मिलती है।

बिग बी को लेकर क्या कहा


डिजिटल कमेंट्री को दिए एक इंटरव्यू में शारिब हाशमी ने अमिताभ बच्चन से मुलाकात का अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया। उन्होंने कहा, “वह पल बहुत अजीब और अविश्वसनीय था, जैसे मैं कोई सपना देख रहा हूं और वह सपना अभी भी चल रहा हो। पूरा एक्सपीरिएंस इतना खास था कि मैं इसे जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगा। जब बच्चन जी ने मुझसे सीधे बात करते हुए कहा, ‘शारिब जी, हमें अपनी जर्नी के बारे में बताएं,’ तो मैं पूरी तरह हैरान रह गया। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह मुझसे सवाल पूछ रहे हैं और बातचीत कर रहे हैं।”

एक दिन में तीन एपिसोड शूट करते हैं...

बिग बी के डेडिकेशन के बारे में बात करते हुए शारिब हाशमी ने कहा, “उनकी एनर्जी सच में तारीफ के काबिल है। इस उम्र में, वह पूरे सम्मान के हकदार हैं। वह सुबह करीब 8 या 9 बजे सेट पर पहुंच जाते हैं और एक ही दिन में तीन एपिसोड की शूटिंग कर लेते हैं। हमारा आखिरी एपिसोड रात करीब 12 बजे खत्म हुआ, लेकिन तब भी उनकी एनर्जी बिल्कुल कम नहीं हुई थी। दूसरी ओर, हमें नींद आ रही थी और हम एक-दो बार ऊंघ रहे थे। ऐसे पल आपको एहसास कराते हैं कि कोई ऐसे ही सदी का सुपरस्टार नहीं बन जाता।”

कौन बनेगा करोड़पति 17 के सेलिब्रिटी एपिसोड में मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत और शारिब हाशमी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल खेला और शानदार प्रदर्शन किया। शो के अंत तक तीनों ने मिलकर कुल 7 लाख 50 हजार रुपये की इनामी राशि जीती।

Aashish Chanchlani: आशीष चंचलानी की कॉमेडी हॉरर 'एकाकी' फैंस को आई पसंद, एक्टर ने तीसरे चैप्टर का रिलीज़ किया पोस्टर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।