Credit Cards

Farah Khan: फराह खान ने जब ऑरी से गैस जलाने को मांगा लाइटर, बंदे ने कर दी ऐसी हरकत दिलीप की छूटी हंसी

Farah Khan: फराह खान का कुकिंग शो फैंस को काफी पसंद आता है। वहीं दिलीप को भी लोग खूब प्यार देते हैं। अपने लेटेस्ट ब्लॉग में फिल्ममेकर ऑरी के घर पहुंची, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 12:55 PM
Story continues below Advertisement
फराह खान ने जब ऑरी से गैस जलाने को मांगा लाइटर

Farah Khan: बॉलीवुड फिल्म निर्देशक-निर्माता और बेहतरीन कोरियोग्राफर फराह खान काफी समय से अपने कुक दिलीप के साथ कुकिंग शो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस शो में फराह बॉलीवुड सेलेब्स के घर जाकर मजेदार शूट करती हैं। इस दौरान फराह के कुक दिलीप सेलेब्स के घर खाना पकाते हैं और साथ ही उनके घर में बने खाने का स्वाद भी चख्ते हैं। इसी कड़ी में अब ऑरी के घर पहंची है।

इस फनी वीडियो को ऑरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में फराह खान, दिलीप और ऑरी पिंक कलर का कुकिंग एप्रिन और कैप लगाए दिख रहे हैं। तीनों के कैप पर उनके नाम लिखे हुए हैं। वहीं तीनों मस्तीखोर किचिन में कुछ पकाने की कोशिश करते हैं।

वीडियो में आप देखेंगे कि दिलीप अपना काम कर रहा होता है। वहीं फराह ऑरी की किचन में गैस जलाने के लिए लाइटर ढूंढती है। लाइटर न मिलने पर वह ऑरी से मांगती है। तभी ऑरी उन्हें सिगरेट जलाने वाला लाइठर देता है। इसके बाद फराह का शॉकिंग रिएक्शन देखने को मिलता है। वहीं दिलीप और ऑरी खूब हंसते हैं। ऑरी ने इस वीडियो को कैप्शन भी मजेदार दिया है। उन्होंने लिखा-मेरे घर में घुसने का रिग्रेट....।

View this post on Instagram

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)


बता दें कि ओरी उर्फ ​​ओरहान अवत्रामणि अपने स्टार-स्टडेड सर्कल के लिए मशहूर हैं, जिसमें देश-विदेश की हस्तियां शामिल हैं। वह पहली बार 2017 में तब लोगों के ध्यान में आए जब काइली जेनर के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हुई। ओरी, व्यवसायी जॉर्ज अवत्रामणि और शहनाज़ अवत्रामणि के बेटे हैं और वर्तमान में रिलायंस इंडस्ट्रीज में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। अपने बोल्ड फैशन स्टेटमेंट और बॉलीवुड की सबसे बड़ी पार्टियों में अपनी उपस्थिति के लिए जाने जाने वाले, वह सोशल मीडिया पर एक पसंदीदा चेहरा बने हुए हैं।

वहीं फराह बीते ब्लॉग में यूट्यूबर नीतू बिष्ट के घर पहुंची थीं। फराह ने 2024 में दिलीप के साथ अपने कुकिंग व्लॉग्स की शुरुआत की। इस सीरीज़ में, वह अलग-अलग मशहूर हस्तियों के घर जाती हैं, उनके साथ उनकी रसोई में व्यंजन बनाती हैं और मज़ेदार बातचीत करती हैं। समय के साथ, फराह और दिलीप की मज़ेदार बातचीत के कारण व्लॉग्स को लोकप्रियता मिली, जिसने दिलीप को सोशल मीडिया पर स्टारडम की बुलंदियों पर पहुंचा दिया।

तब से, दिलीप फराह के साथ कई विज्ञापनों में नज़र आ चुके हैं। वह शाहरुख खान और कियारा आडवाणी के साथ मिंत्रा के एक विज्ञापन में और अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और अन्य कलाकारों के साथ फ्लिपकार्ट के एक अभियान में नज़र आए। हाल ही में, फराह और दिलीप दोनों को अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी के एपिसोड के दौरान पति पत्नी और पंगा के सेट पर देखा गया। वहाँ, दिलीप को स्टार ट्रीटमेंट मिला और उन्हें अपनी वैनिटी वैन भी मिली।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।