Pahalgam Attack: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को बड़ा झटका, 'अबीर गुलाल' भारत में नहीं होगी रिलीज

Fawad Khan Abir Gulaal Row: पाकिस्तानी फिल्म कलाकार फवाद खान और अभिनेत्री वाणी कपूर की आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' पर प्रतिबंध लगाने की मांग लगातार बढ़ने के बीच दोनों अदाकारों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि वे इस घटना से बेहद दुखी और स्तब्ध हैं

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
Kashmir Pahalgam Terror Attack: भारत में फवाद खान की फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की जा रही है

Kashmir Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर की आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' पर प्रतिबंध लग सकता है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार (24 अप्रैल) को कहा कि फवाद खान अभिनीत फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। अब भारत में उनकी फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की जा रही है।

फवाद की फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब सूत्रों का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले के कारण इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाए जाने की तैयारी है। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

घातक आतंकवादी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के प्रति तीव्र विरोध को देखते हुए सिनेमाघर 'अबीर गुलाल' के प्रदर्शन को लेकर चिंतित हैं। सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि थियेटर वाले अपने यहां फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहते, क्योंकि उन्हें विरोध का डर है। प्रोडक्शन हाउस उनसे बातचीत करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होगी।


साल 2016 के उरी आतंकी हमले के बाद किसी भी पाकिस्तानी कलाकार ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं किया है। फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज से एक महीने पहले आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सैन्य अड्डे पर हमला किया था। फिल्म में फवाद ने अभिनय किया था और इससे पहले वह पाकिस्तानी धारावाहिकों 'जिंदगी गुलजार है' और 'हमसफर' की बदौलत भारत में बड़ी संख्या में प्रशंसक बना चुके थे।

पाकिस्तानी कलाकार इससे पहले दो हिंदी फिल्मों में काम कर चुके थे। उनकी पहली हिंदी फिल्म 'खूबसूरत' (2014) और फिर 'कपूर एंड संस' (2016) आई थी। उरी आतंकी हमले के बाद करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म में फवाद के शामिल होने के कारण 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज अधर में लटक गई थी। इस विवाद के बाद जौहर ने माफी मांगी और भविष्य में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने का वादा किया।

इसी तरह, शाहरुख खान की 'रईस' भी पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान के साथ काम करने के कारण मुश्किल में पड़ गई, जिन्होंने 2017 की फिल्म से हिंदी फिल्म में अपनी शुरुआत की थी। हाल में 'हमसफर' के सह-कलाकार फवाद और माहिरा भारतीय बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले थे। क्योंकि उनकी 2022 की पाकिस्तानी ब्लॉकबस्टर 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' पिछले साल अक्टूबर में पंजाब के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, हालांकि बाद में उसे रोक दिया गया।

ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: "आतंक की बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया" पहलगाम आंतकी हमले के बाद पहली बार मंच से बोले PM मोदी

फिल्म का वितरण अधिकार रखने वाले कराची निवासी नदीम मांडवीवाला ने पीटीआई को बताया था कि भारत के एक मंत्रालय ने इसकी रिलीज के खिलाफ एक अदालत से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया है। भारत में रिलीज होने वाली आखिरी पाकिस्तानी फिल्म 2011 में आई 'बोल' थी, जिसमें हुमैमा मलिक और आतिफ असलम ने अभिनय किया था।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Apr 24, 2025 2:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।