Get App

The Girlfriend: इंडिया में हुई फ्लॉप लेकिन पाकिस्तान में नंबर 1, रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड' ने नेटफ्लिक्स पर मचाया धमाल

The Girlfriend Trending On Netflix: रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘The Girlfriend’ ने रिलीज के बाद दर्शकों का दिल जीत लिया है और अब यह पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गई है। रोमांटिक ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में रश्मिका की अदाकारी को खूब सराहा जा रहा है।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 2:49 PM
The Girlfriend: इंडिया में हुई फ्लॉप लेकिन पाकिस्तान में नंबर 1, रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड' ने नेटफ्लिक्स पर मचाया धमाल

साउथ सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी हालिया फिल्म 'द गर्लफ्रेंड'  7 नंवबर को सिनेमघरों में रिलीज हुई थी लेकिन दर्शकों पर इस फिल्म का जादू नहीं चल पाया था। लेकिन अब ओटीटी पर चमत्कार हो गया है। यह फिल्म पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गई है। 7 नवंबर 2025 को रिलीज हुई ये साइकोलॉजिकल रोमांटिक ड्रामा भारत के थिएटर्स में सुपरफ्लॉप रही, लेकिन अब पड़ोसी देश में धड़ल्ले से देखी जा रही। जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स की रिपोर्ट में टॉप 10 में 4 इंडियन फिल्में हैं जिसमें यह फिल्म पहले नंबर पर है।

दर्शकों का रिस्पॉन्स

‘The Girlfriend’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें रश्मिका मंदाना ने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित किया है। फिल्म की कहानी रिश्तों, भावनाओं और संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे दर्शक बेहद रिलेटेबल मान रहे हैं। पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म लगातार देखी जा रही है और सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा जोरों पर है।

बॉक्स ऑफिस फेलियर से ओटीटी सक्सेस स्टोरी

फिल्म ने भारत में पहले दिन 1.3 करोड़ कमाए थे और वीकेंड पर 11.3 करोड़। कुल मिलाकर इंडिया में इस फिल्म ने 17.5 करोड़ रुपये कमाए। वर्ल्डवाइड की बात करें तो इस फिल्म ने 27.75 करोड़ के करीब कमाई की थी। यह फिल्म बजट रिकवरी जितनी कमाई भी नहीं कर पाई, लेकिन 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही पाकिस्तान में टॉप पर चल रही है। हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषा में यह मूवी उपलब्ध है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें