Get App

Aryan Khan: आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का जादू दुनियाभर में चला, ‘गफूर’ गाने पर थिरके ‘गॉसिप गर्ल’ स्टार चक बास

Aryan Khan: आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का जादू सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में छाया हुआ है। हाल में ही गॉसिप गर्ल स्टार चक बैस सीरीज के गफूर गाने पर थिरकते दिखे।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 3:30 PM
Aryan Khan: आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का जादू दुनियाभर में चला, ‘गफूर’ गाने पर थिरके ‘गॉसिप गर्ल’ स्टार चक बास
आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का जादू दुनियाभर में चला

Aryan Khan: 'गॉसिप गर्ल' में अपनी मशहूर भूमिका के लिए पॉपुलर चक बैस और 'व्हाइट गोल्ड' और 'सन ऑफ रैम्बो' में अपने शानदार किरदारों के लिए जाने जानें वाले एड वेस्टविक ने हाल ही में सीरीज़ के वायरल ट्रैक गफूर' पर डांस करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। MVM एंटरटेनमेंट नॉर्थ अमेरिका के जरिए पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक्टर को डांस करते हुए देखा जा सकता है।

साथ ही इस वीडियो का कैप्शन में गया है “चक बैस X बैड्स ऑफ बॉलीवुड”। यह क्लिप इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर वायरल हो गया है और देखते ही देखते फैंस का फेवरेट भी बन चुका है। इस तरह से अब इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए सेलिब्रिटी और इन्फ्लुएंस भी 'ग़फूर' पर डांस कर उसे ग्लोबल एंथम का रूप देते नजर आ रहे हैं।

वहीं, आर्यन खान की नेटफ्लिक्स पर पहली बोल्ड सीरीज लगातार चर्चा में बनीं हुई है। नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 पोजीशन पाने के बाद, द बै*ड्स ऑफ बॉलीवुड' अब दुनिया भर का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। फैंस भी इसे मजेदार सटायर, ड्रामा, और शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, संग दूसरे स्टार्स के ज़बरदस्त कैमियो की भी तारीफ़ कर रहे हैं।

इन सब के बीच, इस सीरीज़ ने न्यूयॉर्क के आइकॉनिक टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर भी अपनी जगह बनाई, जो बॉलीवुड के ग्लोबल प्रेजेंस के लिए एक ऐतिहासिक पल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें