Aryan Khan: 'गॉसिप गर्ल' में अपनी मशहूर भूमिका के लिए पॉपुलर चक बैस और 'व्हाइट गोल्ड' और 'सन ऑफ रैम्बो' में अपने शानदार किरदारों के लिए जाने जानें वाले एड वेस्टविक ने हाल ही में सीरीज़ के वायरल ट्रैक गफूर' पर डांस करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। MVM एंटरटेनमेंट नॉर्थ अमेरिका के जरिए पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक्टर को डांस करते हुए देखा जा सकता है।