Get App

Govinda-Sunita Ahuja Divorce: 'किसी पर हाथ नहीं उठा सकते वह...', गोविंदा के मैनेजर ने सुनीता आहूजा के आरोपों को किया खारिज

Govinda-Sunita Ahuja Divorce: गोविंदा के मैनेजर ने कहा कि सुनीता उनसे बहुत प्यार करती हैं और दोनों के बीच तलाक कभी नहीं होगा। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि गोविंदा कभी किसी पर हाथ नहीं उठा सकते हैं, सुनीता पर तो बिल्कुल भी नहीं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 1:26 PM
Govinda-Sunita Ahuja Divorce: 'किसी पर हाथ नहीं उठा सकते वह...', गोविंदा के मैनेजर ने सुनीता आहूजा के आरोपों को किया खारिज
'किसी पर हाथ नहीं उठा सकते वह...',

Govinda-Sunita Ahuja Divorce: गोविंदा की टीम ने तलाक की सभी अटकलों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। खबर थी कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर धोखा देना, क्रूरता दिखा जैसे कई आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दायर की थी। हालांकि, गोविंदा की मैनेजर शशि ने मीडिया को बताया है कि कोई तलाक नहीं हो रहा है और गोविंदा ने सुनीता को कभी नहीं मारा है। यह बयान गोविंदा के वकील के स्टेटमेंट के बाद सामने आय़ा है।

मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी

गोविंदा के मैनेजर शशि ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "हर कपल में थोड़े बहुत मनमुटाव तो होते ही रहते हैं। ये सब पुरानी बातें हैं, जिन्हें अब मिर्च मसाला लगा कर अपने फायदे के लिए लोग और मीडिया इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही हैं। सुनीता के कथित दावों के बारे में पूछे जाने पर, शशि ने कहा, "गोविंदा जैसा इंसान किसी पर हाथ नहीं उठा सकते, चिल्ला नहीं सकते तो ये क्रूरता जैसे दावे आ कहां से लगाए जा रहे हैं? मैंने उनके साथ मिलकर काम किया है और वो इंसान बिल्कुल ऐसा नहीं है जैसी छवि उनकी अब बन रही है। ये सब मुद्दे अतीत के जिन्न" की तरह हैं, अब दोनों मिया बीवी- साथ में काम भी कर रहे हैं।

सुनीता खुद भी कोर्ट नहीं पहुंची

शशि ने कहा, "हां, गोविंदा कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं, पर सुनीता भी कोर्ट नहीं गई थीं। वह भी एक बार ही पहुंची हैं जब वो केस फाइल करने के लिए गई थीं। किस कपल में समस्याएं नहीं होती? सुनीता, गोविंदा से बहुत प्यार करती हैं, और दोनों साथ हैं। कोई तलाक नहीं होने वाला है। वे अपने बच्चों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

गोविंदा ने सुनीता को लेकर कभी गलत बयानबाजी नहीं की

सब समाचार

+ और भी पढ़ें