Gram Chikitsalaya Trailer: 'पंचायत' के बाद गांव की मजेदार कहानी दिखाने आ रहा 'ग्राम चिकित्सालय', इस दिन OTT पर होगी रिलीज

Gram Chikitsalaya Trailer: अमोल पाराशर और विनय पाठक की सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' का ट्रेलर 30 अप्रैल को रिलीज हुआ है। दर्शकों को ट्रेलर बहुत पसंद आया है। यह सीरीज 9 मई से प्राइम वीडियो पर देखी जा सकेगी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक डॉक्टर गांव में खुद को बसाने की कोशिश कर रहा है

अपडेटेड May 01, 2025 पर 4:32 PM
Story continues below Advertisement
Gram Chikitsalaya: ग्राम चिकित्सालय में अमोल पाराशर और विनय पाठक मुख्य रोल में हैं

Gram Chikitsalaya Trailer: अमोल पाराशर और विनय पाठक की ड्रामा सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया। फैंस को ट्रेलर का पिछले काफी समय से इंतजार था। TVF के बैनर के तहत बनी इस सीरीज की ट्रेलर 30 अप्रैल को रिलीज हुआ है। गांव की पृष्ठभूमि पर बेस्ड ये सीरीज आपको हंसाने के साथ, समाज से जुड़ी बातें भी दिखाई जाएंगी। इस सीरीज की कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों और आलोचकों ने इसकी खूब तारीफ की है। यह सीरीज 9 मई से ऑनलाइन देखी जा सकेगी।

'ग्राम चिकित्सालय' में अमोल पाराशर और विनय पाठक मुख्य रोल में हैं। उनके साथ आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह भी इस सीरीज में नजर आएंगे।

ट्रेलर हुआ रिलीज


ट्रेलर में एक डॉक्टर गांव भटकंडी में खुद को बसाने की कोशिश कर रहा है। कहानी में दिखाया गया है कि एक पढ़े-लिखे डॉक्टर को कभी गांव वालों के सवाल, कभी दवाओं की कमी और कभी गांव की राजनीति की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत विनय पाठक से होती है, जो डॉक्टर बने हैं। वह एक महिला की परेशानी सुनकर इंटरनेट पर देखकर दवा लिखते हैं। इसके बाद इसमें डॉक्टर यानी डॉ. प्रभात (अमोल पाराशर) आते हैं। वह पूरे गांव में घूमकर गांव वालों से अस्पताल में आकर इलाज करवाने के लिए कहते हैं।

असली कहानी तब शुरू होती है जब गांव के लोग उस पर भरोसा नहीं करते और विनय पाठक के पास ही जाते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अमोल कैसे सबका भरोसा जीतता है।

कहां पर रिलीज हो रही सीरीज

'ग्राम चिकित्सालय' सीरीज 9 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और भारत के साथ 240 से ज्यादा देशों में देखी जा सकेगी। इसे दीपक कुमार मिश्रा ने बनाया है और राहुल पांडे की डायरेक्ट ने इसको डायरेक्ट किया है। इस सीरीज की कहानी वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखी है।

लोगों ने किया कमेंट

'ग्राम चिकित्सालय' के ट्रेलर रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर छा गया, यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अमेजन प्राइम को अब भारत की पसंद समझ आ गई है। सीधी, मजेदार और बढ़िया कहानी। इसे देखने का इंतजार है।" वहीं दूसरे ने कमेंट किया, "इसमें पंचायत जैसी फील आ रही है।"

Pahalgam Attack: पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर और माहिरा खान का Instagram अकाउंट भारत में ब्लॉक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।