Gram Chikitsalaya Trailer: अमोल पाराशर और विनय पाठक की ड्रामा सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया। फैंस को ट्रेलर का पिछले काफी समय से इंतजार था। TVF के बैनर के तहत बनी इस सीरीज की ट्रेलर 30 अप्रैल को रिलीज हुआ है। गांव की पृष्ठभूमि पर बेस्ड ये सीरीज आपको हंसाने के साथ, समाज से जुड़ी बातें भी दिखाई जाएंगी। इस सीरीज की कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों और आलोचकों ने इसकी खूब तारीफ की है। यह सीरीज 9 मई से ऑनलाइन देखी जा सकेगी।
'ग्राम चिकित्सालय' में अमोल पाराशर और विनय पाठक मुख्य रोल में हैं। उनके साथ आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह भी इस सीरीज में नजर आएंगे।
ट्रेलर में एक डॉक्टर गांव भटकंडी में खुद को बसाने की कोशिश कर रहा है। कहानी में दिखाया गया है कि एक पढ़े-लिखे डॉक्टर को कभी गांव वालों के सवाल, कभी दवाओं की कमी और कभी गांव की राजनीति की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत विनय पाठक से होती है, जो डॉक्टर बने हैं। वह एक महिला की परेशानी सुनकर इंटरनेट पर देखकर दवा लिखते हैं। इसके बाद इसमें डॉक्टर यानी डॉ. प्रभात (अमोल पाराशर) आते हैं। वह पूरे गांव में घूमकर गांव वालों से अस्पताल में आकर इलाज करवाने के लिए कहते हैं।
असली कहानी तब शुरू होती है जब गांव के लोग उस पर भरोसा नहीं करते और विनय पाठक के पास ही जाते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अमोल कैसे सबका भरोसा जीतता है।
कहां पर रिलीज हो रही सीरीज
'ग्राम चिकित्सालय' सीरीज 9 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और भारत के साथ 240 से ज्यादा देशों में देखी जा सकेगी। इसे दीपक कुमार मिश्रा ने बनाया है और राहुल पांडे की डायरेक्ट ने इसको डायरेक्ट किया है। इस सीरीज की कहानी वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखी है।
'ग्राम चिकित्सालय' के ट्रेलर रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर छा गया, यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अमेजन प्राइम को अब भारत की पसंद समझ आ गई है। सीधी, मजेदार और बढ़िया कहानी। इसे देखने का इंतजार है।" वहीं दूसरे ने कमेंट किया, "इसमें पंचायत जैसी फील आ रही है।"