Get App

Gurmeet Choudhary Visits Mathura: गुरमीत चौधरी पर चढ़ा भक्ति रंग, पत्नि देबिना संग दर्शन करने पहुंचे मथुरा

Gurmeet Choudhary Visits Mathura: गुरमीत चौधरी और देबिना मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज को पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में स्टार कपल परिवार के साथ मथुरा दर्शन के लिए पहुंचा है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 8:55 PM
Gurmeet Choudhary Visits Mathura: गुरमीत चौधरी पर चढ़ा भक्ति रंग, पत्नि देबिना संग दर्शन करने पहुंचे मथुरा
गुरमीत चौधरी पर चढ़ा भक्ति रंग

Gurmeet Choudhary Visits Mathura: टीवी पर राम-सीता के किरदार में नजर आ चुके गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी छोटे पर्दे का पावर कपल हैं। दोनों आजकल ‘पति पत्नी और पंगा’ में दिखाई दे रहे हैं। उनकी नोकझोंक फैंस काफी अच्छी लग रही हैं। अब हाल ही में कपल अपनी बेटियों के साथ मथुरा और वृंदावन की सैर पर निकला, जहां एक्टर की पूरी फैमिली ने भगवान के दर्शन किए। इसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

गुरमीत चौधरी ने मथुरा-वृंदावन ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियोज देबीना के साथ मिलकर शेयर किया है। इनमें कपल और उनकी जुड़वां बेटियां ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आ रही हैं। जन्माष्टमी से पहले एक्टर की पूरी फैमिली कृष्ण की भक्ति में डूबी दिखी हैं। देबिना ने अपनी बेटियों संग ना सिर्फ कृष्ण जी का आशीर्वाद लिया बल्कि झूमती भी दिखाई दीं।

गुरमीत ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ खास लिखा है। एक्टर ने लिखा कि, ‘मथुरा, आपने हमें बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है। वृंदावन होम टावर्स में ठहरने से लेकर हरे राम हरे कृष्ण के मंत्रों के जाप तक, ये यात्रा बहुत स्पेशल रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें