Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की फिल्म 'हेरा फेरी 3' का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। परेश के अचानक प्रोजेक्ट से बाहर होने के बाद से यह फिल्म विवादों में घिरी रही है, जिससे फैन्स और अक्षय कुमार, जिन्होंने इस फ्रैंचाइज़ी के अधिकार खरीदे थे, दोनों ही हैरान रह गए। परेश ने अपनी वापसी की पुष्टि की है और बताया है कि फिल्म अब पटरी पर लौट रही है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू होगी।