इस लिस्ट के सबसे पहले नंबर पर टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर'बागी 4' आती है। फिल्म के ऐलान के बाद से इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। वहीं इसकी ओटीटी रिलीज का ऐलान अभई नहीं किया गया है।
अगले नंबर पर इमरान हाशमी और पवन कल्याण स्टारर फिल्म 'दे कॉल मी ओजी' का नाम है। ये फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है। फिल्म के ओटीटी पर आने का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
साइंस फिक्शन लवर्स के लिए इस साल तेलुगु भाषा में 'मीराय' फिल्म को 5 सितंबर को रिलीज किया गया है। फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देगी।
अनुराग कश्यप अपनी फिल्म 'निशानची' के साथ पर्दे पर कमबैक कर चुके हैं। उनकी आखिरी फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी। 'निशानची' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली एलएलबी 3' भी रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर भी फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बना हुआ है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मि लरहा है। ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
मलयालम फिल्म 'लोख–चैप्टर 1: चंद्रा' इसी महीने की 28 तारीख को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। हालांकि इसकी ओटीटी रिलीज में अभी काफी टाइम हैं।
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का इंतजार भी फैंस को बेसब्री से बना हुआ है। आपको बता दें, ये फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।