Get App

Zoho Pay: भारतीय मार्केट में जल्द आने वाला है Zoho UPI App, Paytm, PhonePe और Google Pay को देगा टक्कर

Zoho Pay: Arattai मैसेंजर के जरिए व्हाट्सएप को कड़ी टक्कर देने के बाद, ऐसा लग रहा है कि Zoho भारत के इंस्टेंट पेमेंट मार्केट में नया कदम रखने की तैयारी कर रहा है। Zoho Corp से जुड़ी कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी Zoho Pay पर काम कर रही है, जो एक UPI-बेस्ड कंज्यूमर पेमेंट प्लेटफॉर्म होगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 12:22 PM
Zoho Pay: भारतीय मार्केट में जल्द आने वाला है Zoho UPI App, Paytm, PhonePe और Google Pay को देगा टक्कर
भारतीय मार्केट में जल्द आने वाला है Zoho UPI App, Paytm, PhonePe और Google Pay को देगा टक्कर

Zoho Pay: Arattai मैसेंजर के जरिए व्हाट्सएप को कड़ी टक्कर देने के बाद, ऐसा लग रहा है कि Zoho भारत के इंस्टेंट पेमेंट मार्केट में नया कदम रखने की तैयारी कर रहा है। Zoho Corp से जुड़ी कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी Zoho Pay पर काम कर रही है, जो एक UPI-बेस्ड कंज्यूमर पेमेंट प्लेटफॉर्म होगा। इस कदम के साथ Zoho, Paytm, PhonePe, Google Pay और अन्य पेमेंट ऐप्स के साथ सीधा मुकाबला करेगा। चलिए अब Zoho Pay ऐप से जुड़ी सभी जानकारियों पर एक नजर डालते हैं।

Zoho Pay ऐप लॉन्च: यह क्या कर पाएगी?

Zoho पे संभवतः एक स्टैंडअलोन ऐप होगा, जो Arrattai मैसेंजर के साथ इंटीग्रेटेड होगा। इसके साथ, यूजर्स के पास एक बेहतरीन डुअल-वर्किंग ऐप होगा क्योंकि Arrattai दोनों ही काम करेगा - कम्युनिकेशन और पेमेंट। Zoho Corp के पास पहले से ही एक पेमेंट-एग्रीगेटर लाइसेंस है और वह Zoho Business के जरिए बिजनेस पेमेंट की सुविधा देता है। फिर भी, इंस्टेंट UPI पेमेंट इकोसिस्टम में इसका प्रवेश निश्चित रूप से बाजeर की dynamics को बदलने वाला है, क्योंकि Zoho के पास पहले से ही एक बड़ा और भरोसेमद यूजर बेस है।

जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि भारतीय डिजिटल भुगतान नेटवर्क दुनिया का सबसे सक्रिय नेटवर्क है, और UPI लेनदेन इसका केंद्र है। Zoho का यह कदम ऐसे समय में आ रहा है जब सेक्टर तेजी से बढ़ने की दिशा में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें