Zoho Pay: Arattai मैसेंजर के जरिए व्हाट्सएप को कड़ी टक्कर देने के बाद, ऐसा लग रहा है कि Zoho भारत के इंस्टेंट पेमेंट मार्केट में नया कदम रखने की तैयारी कर रहा है। Zoho Corp से जुड़ी कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी Zoho Pay पर काम कर रही है, जो एक UPI-बेस्ड कंज्यूमर पेमेंट प्लेटफॉर्म होगा। इस कदम के साथ Zoho, Paytm, PhonePe, Google Pay और अन्य पेमेंट ऐप्स के साथ सीधा मुकाबला करेगा। चलिए अब Zoho Pay ऐप से जुड़ी सभी जानकारियों पर एक नजर डालते हैं।
