Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक बयानबाजी अब और भी तीखी होती जा रही है। शुक्रवार (24 अक्टूबर) को केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने पटना में मीडिया से बातचीत में 'महागठबंधन' पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन जातीय समीकरणों की राजनीति कर रहा है। लेकिन वास्तविक प्रतिनिधित्व देने की नीयत किसी की नहीं है। मुस्लिम वोटबैंक बना कर रखेंगे, लेकिन जहां रिप्रेजेंटेशन देने की बात आएगी तो वहां देंगे नहीं।
