Get App

Bihar Election 2025: "महागठबंधन के लिए मुसलमान सिर्फ वोट बैंक हैं"; चिराग पासवान का RJD पर बड़ा हमला

Chirag Paswan: LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने पटना में मीडिया से बातचीत में 'महागठबंधन' पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन जातीय समीकरणों की राजनीति कर रहा है। लेकिन वास्तविक प्रतिनिधित्व देने की नीयत किसी की नहीं है। मुस्लिम वोटबैंक बना कर रखेंगे, लेकिन जहां रिप्रेजेंटेशन देने की बात आएगी तो वहां देंगे नहीं

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 12:27 PM
Bihar Election 2025: "महागठबंधन के लिए मुसलमान सिर्फ वोट बैंक हैं"; चिराग पासवान का RJD पर बड़ा हमला
Bihar Election 2025: चिराग पासवान ने कहा कि 'महागठबंधन' के लिए मुसलमान सिर्फ वोट बैंक हैं

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक बयानबाजी अब और भी तीखी होती जा रही है। शुक्रवार (24 अक्टूबर) को केंद्रीय मंत्री और LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने पटना में मीडिया से बातचीत में 'महागठबंधन' पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन जातीय समीकरणों की राजनीति कर रहा है। लेकिन वास्तविक प्रतिनिधित्व देने की नीयत किसी की नहीं है। मुस्लिम वोटबैंक बना कर रखेंगे, लेकिन जहां रिप्रेजेंटेशन देने की बात आएगी तो वहां देंगे नहीं।

चिराग पासवान ने हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन ने अपने मुख्यमंत्री और डिप्टी CM चेहरे का ऐलान किया। लेकिन इस घोषणा में साफ तौर पर मुसलमानों की अनदेखी की गई। चिराग ने कहा, "तेजस्वी यादव 'यादव' समाज से आते हैं, जिनकी आबादी बिहार में लगभग 13% है। मुकेश सहनी 'साहनी' समाज से हैं, जिनकी आबादी 2% है। लेकिन बिहार की 18% आबादी वाले मुसलमानों को उन्होंने किसी पद या जिम्मेदारी में शामिल नहीं किया। सिर्फ भाषणों में मुस्लिम समाज की बात करते हैं, लेकिन जब प्रतिनिधित्व देने की बात आती है, तो कोई कदम नहीं उठाते।"

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं का उद्देश्य केवल वोट बैंक की राजनीति है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मुसलमानों को डराकर, धमकाकर और भावनात्मक रूप से बरगला कर वोट लिया जाता है। लेकिन जब सरकार बनती है, तो उन्हें भूल जाते हैं। तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी अपनी-अपनी कुर्सी की लड़ाई में व्यस्त हैं। मुसलमान, दलित या पिछड़े वर्ग की उन्हें कोई परवाह नहीं है।"

चिराग पासवान ने आगे कहा, "मुकेश सहनी को सिर्फ डिप्टी CM की कुर्सी चाहिए। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि साहनी समाज को कितनी सीटें मिलीं या नहीं मिलीं। उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए समाज को पीछे छोड़ दिया।"

उन्होंने आगे कहा, "मुसलमानों को समझना चाहिए कि कौन उनके हितैषी है। 2005 में मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान ने बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई थी, तो क्यों नहीं उस समय एक मुस्लिम मुख्यमंत्री बना दिए थे। ये वही राजद है न।"

वहीं, चिराग पासवान ने दावा किया कि NDA जमकर प्रचार में लगी हुई है। यहां तक की हमलोगों का गला बैठकर ठीक भी होने को है, लेकिन 'महागठबंधन' का अभी तक प्रचार शुरू भी नहीं हुआ है। बता दे कि तेजस्वी यादव को 'महागठबंधन' का मुख्यमंत्री उम्मीदवार और मुकेश सहनी को डिप्टी CM घोषित किए जाने के बाद विपक्षी दलों के साथ-साथ AIMIM ने भी इस पर तंज कसा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें