Housefull 5 Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस बार फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को दो अलग-अलग एंडिंग के साथ रिलीज किया है, 'हाउसफुल 5A' और 'हाउसफुल 5B'। दोनों फिल्म की शुरुआत से लेकर दो घंटे तक की कहानी एक जैसी है, लेकिन आखिरी 20 मिनट अलग हैं। दोनों फिल्मों में कातिल भी अलग-अलग है।
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में जबरदस्त कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाउसफुल 5 सिर्फ तीन दिनों में ही दुनियाभर में ₹142.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
सैकनिल्क रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के पहले तीन दिनों में इस फिल्म ने भारत में ₹87.5 करोड़ नेट और ₹104.40 करोड़ ग्रॉस का कलेक्शन कर लिया हैं। वहीं विदेशों से भी फिल्म ने ₹38 करोड़ की कमाई की है। इस तरह वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन तीन दिनों में ₹142.40 करोड़ तक पहुंच गया। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि अब तक भारत में हाउसफुल 5 की नेट कमाई ₹91.83 करोड़ हो चुकी है। इस कॉमेडी फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन और बढ़ेगा।
इन फिल्मों का तोड़ सकती है रिकॉर्ड
अब तक की कमाई के हिसाब से हाउसफुल 5 ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसने सनी देओल की फिल्म जाट का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है, जिसने कुल ₹118.36 करोड़ कमाए थे। इसके साथ ही यह फिल्म अक्षय कुमार की पिछली हिट केसरी चैप्टर 2 के भी काफी करीब पहुंच चुकी है, जिसकी कुल कमाई ₹144.62 करोड़ थी। अगर फिल्म वीकडेज में प्रदर्शन अच्छा बना रहा, तो जल्द ही यह अक्षय की एक और फिल्म स्काई फोर्स का ₹149 करोड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
छावा से काफी दूर है फिल्म
अब हाउसफुल 5, सलमान खान की सिकंदर की ₹184.6 करोड़ लाइफटाइम कलेक्शन और अजय देवगन की रेड 2 की कुल कमाई ₹233.7 करोड़ को पीछे छोड़ सकती है। हालांकि, विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा अभी सबसे आगे है, जिसकी अब तक की कमाई ₹807.88 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
हाउसफुल 5 की कहानी तीन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका नाम जॉली है। ये तीनों एक क्रूज शिप पर हुए एक बड़े बिजनेशमैन की हत्या के मामले में आरोपी बन जाते हैं। फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसका दो अलग-अलग अंत है। यानी दर्शकों को थिएटर के हिसाब से अलग-अलग कातिल देखने को मिलते हैं, जिससे सस्पेंस और भी बढ़ जाता है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ-साथ संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे सितारे भी अहम किरदार निभा रहे हैं।