Get App

Hrithik Roshan-Saba Azad: 4th एनिवर्सरी पर रोमांटिक हुए ऋतिक रोशन-सबा आजाद, शेयर की कोजी फोटोज

Hrithik Roshan-Saba Azad: अपने रिलेशनशिप की चौथी सालगिरह पर ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद ने फैंस के साथ कुछ रोमांटिक फोटोज को शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 4:27 PM
Hrithik Roshan-Saba Azad: 4th एनिवर्सरी पर रोमांटिक हुए ऋतिक रोशन-सबा आजाद, शेयर की कोजी फोटोज
4th एनिवर्सरी पर रोमांटिक हुए ऋतिक रोशन-सबा आजाद,

Hrithik Roshan-Saba Azad: 2021 में बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन एक मिस्ट्री गर्ल के साथ बाहर घूमने पर सुर्खियों में आ गए थे। दोनों एक रेस्टोरेंट से हाथों में हाथ डाले बाहर निकले और पैपराज़ी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया था। बाद में पता चला कि ऋतिक की मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं, बल्कि अभिनेत्री और संगीतकार सबा आज़ाद थीं।

करण जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में दोनों ने पहली बार एक कपल के रूप में सार्वजनिक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और तब से एक-दूसरे संग स्पॉट होते रहते हैं, और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ड्रीमी रोमांस की झलक दिखाते रहते हैं। इस साल ऋतिक और सबा ने साथ में रिश्ते में 4 साल पूरे कर लिए हैं।

अपने रिश्ते में इस खास पड़ाव का जश्न मनाते हुए, ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद ने इंटरनेट पर फिर से लोगों को अपने प्यार में पागल कर दिया। उन्होंने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनसे हमें उनके खुशहाल जीवन की झलक देखने को मिलीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें