War 2 OTT Release: थिएटर के बाद ओटीटी पर धमाका करने को तैयार ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की 'वॉर 2', जानें कब और कहां देखें फिल्म?

War 2 OTT Release: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई थ्रिलर मूवी वॉर 2 सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी है। अब फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होकर लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है।

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
थिएटर के बाद ओटीटी पर धमाका करने को तैयार ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की 'वॉर 2'

War 2 OTT Release: 2025 की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 (War 2) पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। यह 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी वॉर का पार्ट 2 है। पहली फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) दिखे थे, लेकिन सीक्वल में ऋतिक के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) लीड रोल में दिखे हैं।

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी यशराज की स्पाई थ्रिलर वॉर 2 को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को मोटे बजट में बनाकर तैयार किया गया था, लेकिन कमाई फिल्म उतनी नहीं कर पाई थी। जैसी उम्मीद थी फिल्म ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन अब सिनेमाघरों में एक महीने तक चलने वाली यह फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है।

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 14 अगस्त को रिलीज की गई थी। यूं तो फिल्म के साथ में उस वक्त कोई फिल्म और रिलीज नहीं हुई थी, लेकिन रजनीकांत स्टारर कूली ने इसे जबरदस्त टक्कर दी है। पहल हफ्ते फिल्म ने 200 करोड़ का बिजनेस किया था, लेकिन इसके बाद कमाई बहुत धीमी रही। सुपरहिट के ट्रैक से दूर वॉर 2 अब ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।


हालिया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर 2 के स्ट्रीमिंग राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने खरीदे हैं। यानी कि सिनेमाघरों से उतरने के बाद यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से तारीख का एलान नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि फिल्म 25 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच ओटीटी पर रिलीज की जा सकती है।

वॉर 2 YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी किस्त है जिसकी सफलता की खूब उम्मीद तो थी, लेकिन उतनी सफल रही नहीं। फिल्म पर कथित तौर पर 325 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन भारत में फिल्म की इतनी कमाई बजट जितनी भी नहीं हो पाई। कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने फिल्म के कलेक्शन से सिर्फ 75 प्रतिशत की रिकवरी ही कर पाई है। फिल्म का नेट कलेक्शन जहां 244.29 करोड़ रुपये रहा है, जबकि दुनियाभर में कमाई 371.26 करोड़ रही।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 15, 2025 10:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।