Huma Qureshi: बीते दिनों जया बच्चन ने पैपराज़ी कल्चर की तीखा कमेंट किया था। अब हुमा कुरैशी ने इस पर अपनी राय रखी है, जिसमें उन्होंने पैपराज़ी की चुनौतियों और जरूरत दोनों को माना किया है। एक नए इंटरव्यू में, अभिनेत्री ने माना कि चीजों को एक सीमा तक किया जाना चाहिए, लेकिन मशहूर स्टार्स भी पैपराज़ी की मौजूदगी का पूरा फायदा उठाते हैं। अक्सर इसका अपने फायदे के लिए यूज करते हैं।
इंडिया टुडे से बात करते हुए हुमा ने पैपराज़ी के साथ अपने रिश्ते को बेहद हेल्दी कहा। एक्ट्रेस बोलीं “मुझे लगता है कि वे भी जरूरी हैं। मैं झूठ नहीं बोलूंगी, लेकिन हम उनका यूज तब करते हैं जब हमें अपनी फिल्मों का प्रमोशन करना होता है या अपनी लाइफ के किसी खास पल को लोगों तक पहुंचाना होता है। कई बार ऐसा हुआ है जब हमें अपनी फिल्मों का प्रमोशन करना था, इसलिए हमने उन्हें प्रीमियर में इनवाइट किया। जब हम कहीं दिखना चाहते हैं, तो हम उन्हें बुलाते हैं। मैं सारा कसूर उनका नहीं कहती।”
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में फोटोग्राफरों के साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत हो गया है। जब भी उनकी तबीयत ठीक नहीं होती या वे फोटो नहीं खिंचवाना चाहतीं, तो वे बस उनसे रिक्वेस्ट करती हैं कि वे तस्वीरें न लें, और वे आमतौर पर उनकी बात का सम्मान करते हैं।
हालांकि, हुमा ने उन मुद्दों पर भी बात की, जिनका सामना इंडस्ट्री में महिलाएं आमतौर पर करती हैं। हुमा ने कहा कि कुछ हद तक इसमें प्राइवेसी को भी तोड़ा जाता है। लेकिन सम्मान और लिमिट्स बनाए रखना भी जरूरी है। हुमा बोलीं, “अगर आप मेरी प्राइवेसी में दखल देंगे, ऐसे सवाल पूछेंगे जो मुझे सही नहीं है… हर चीज की एक सीमा होती है, जिसे लोगों को पार नहीं करना चाहिए, पर हम उसे पार कर जाते हैं।