Ikkis Runtime: ‘इक्कीस’ को CBFC से मिला UA सर्टिफिकेशन, सेंसर बोर्ड ने काटा 15 सेकंड का ये डायलॉग... जानें क्यों हुआ ये बदलाव

Ikkis Runtime: श्रीराम राघवन की बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा 'इक्कीस' रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म को U/A (13+) सर्टिफिकेट दे दिया है, लेकिन फिल्म में कुछ जरूरी बदलाव भी हुए हैं।

अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 9:25 AM
Story continues below Advertisement

बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक श्रीराम राघवन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इक्कीस’ सेंसर बोर्ड की कसौटी पर खरी उतर चुकी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिया है, यानी यह फिल्म बच्चों के लिए अभिभावकों की देखरेख में उपयुक्त मानी गई है। हालांकि, बोर्ड ने फिल्म से भारत-पाकिस्तान संबंधों पर आधारित 15 सेकंड का एक डायलॉग हटाने का निर्देश दिया है।

फिल्म का रनटाइम लगभग 2 घंटे 36 मिनट तय किया गया है। यह लंबाई दर्शाती है कि राघवन ने कहानी को विस्तार और गहराई से पेश किया है। ‘इक्कीस’ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है क्योंकि यह निर्देशक की पहली युद्ध-आधारित महाकाव्य फिल्म है। अब तक वह थ्रिलर और रहस्य से भरी कहानियों के लिए जाने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐतिहासिक और भावनात्मक पृष्ठभूमि को चुना है।

सेंसर बोर्ड के मुख्य बदलाव

सीबीएफसी ने फिल्म में कई संवेदनशील हिस्सों पर कैंची चलाई है। ओपनिंग डिस्क्लेमर में पूना हॉर्स रेजिमेंट, कर्नल हनुथ सिंह और टैंक क्रू का आभार जताने के निर्देश दिए गए। बोर्ड ने योद्धाओं की तस्वीरें और अरुण के टैंक क्रू पर वॉयसओवर जोड़ने को कहा है। फिल्म के दूसरे भाग से भारत-पाकिस्तान संबंधों पर आधारित 15 सेकंड का डायलॉग पूरी तरह हटा दिया गया। एक टैंक का नाम भी बदलने का सुझाव आया है। इसके अलावा, एंड क्रेडिट्स में डिफेंस एक्सपर्ट की सलाह से लेफ्टिनेंट जनरल की पूरी जानकारी टेक्स्ट और वॉयसओवर के साथ शामिल करने को कहा गया।


अन्य तकनीकी सुधार

बोर्ड ने शराब के ब्रांड नाम को ब्लर करने और एंटी-स्मोकिंग मैसेज जोड़ने का आदेश दिया है। ये बदलाव फिल्म की संवेदनशीलता को बनाए रखने के लिए हैं। इन सबके बाद फिल्म को पारिवारिक दर्शकों के लिए उपयुक्त माना गया है। रनटाइम 147 मिनट 15 सेकंड रह गया, जो दर्शकों को रोमांचक अनुभव देगा।

फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

'इक्कीस' सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता मेजर अरुण खेतारपाल की वीर गाथा पर बनी है। अरुण के रोल में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू कर रहे हैं। धर्मेंद्र उनके पिता बने हैं, जो उनकी आखिरी फिल्म साबित होगी। जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और दिवंगत असरानी भी अहम भूमिकाओं में हैं। राघवन का निर्देशन इस फिल्म को थ्रिलर और इमोशन का अनोखा मिश्रण बनाएगा।

CBFC का यह कदम बताता है कि संवेदनशील मुद्दों पर फिल्म निर्माताओं को अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है। भारत-पाक रिश्तों पर आधारित संवाद अक्सर विवाद का कारण बनते हैं, और बोर्ड ने शायद इसी वजह से यह कट लगाया। हालांकि, फिल्म की बाकी कहानी जस की तस रखी गई है, जिससे दर्शकों को निर्देशक का असली विज़न देखने को मिलेगा। राघवन ने खुद कहा है कि वह किसी और की शैली की नकल नहीं करना चाहते। ‘इक्कीस’ उनके लिए एक नया प्रयोग है, जो दर्शकों को युद्ध की पृष्ठभूमि में मानवीय भावनाओं और संघर्ष की झलक दिखाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।