Credit Cards

Indian Idol 15 Winner: मानषी घोष ने जीता ‘इंडियन आइडल 15’ का खिताब, मिला 25 लाख का इनाम

Indian Idol 15 Winner: इंडियन आइडल सीजन 15 का ग्रैंड फिनाले 6 अप्रैल 2025 को हुआ। इसमें टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में स्नेहा शंकर के अलावा सुभजीत चक्रवर्ती, अनिरुद्ध सुस्वरम, प्रियांशु दत्ता, मानसी घोष और चैतन्य देवधे शामिल रहे। मानसी घोष ने 'इंडियन आइडल 15' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके साथ ही 25 लाख रुपये की प्राइज मनी जीती

अपडेटेड Apr 07, 2025 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
Indian Idol 15 Winner: मानषी घोष ने अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग भी रिकॉर्ड कर लिया है।

मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 के विनर का ऐलान कर दिया गया है। 6 अप्रैल को ग्रैंड फिनाले शो प्रसारित किया गया। इसमें टॉप फाइनलिस्ट में स्नेहा शंकर, शुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवाधे (मौली), प्रियांशु दत्ता और मानसी ने जगह पक्की कर ली। फिर इनमें से स्नेहा, मानसी और शुभाजीत टॉप तीन फाइनलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद कोलकाता की मानषी घोष ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। घोष को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का इनाम दिया गया है। घोष ने सुभाजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर को हराकर प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की है।

बता दें कि इस सीजन को बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी ने जज किया है। वहीं, आदित्य नारायण ने इसे होस्ट किया है। पहले इस शो का फिनाले 30 मार्च को होने वाला था। लेकिन बाद में इसकी तारीख में बदलाव कर दिया गया। तारीख बदलकर एक हफ्ते आगे कर दी गई। फाइनल में पहुंचे टॉप पांच कंटेस्टेंट्स में से दूसरे नंबर पर खड़गपुर के सुभाजीत चक्रवर्ती रहे। जबकि मुंबई की स्नेहा शंकर तीसरे स्थान पर रहीं।

जानिए कौन है मानषी घोष


पश्चिम बंगाल की रहने वाली मानसी 24 साल की हैं। घोष अपने यूनिक स्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं। सुरों से दिल जीतने वाली मानसी अपनी एनर्जेटिक और सोलफुल परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं। दर्शक इनकी आवाज को बेहद पसंद करते आए हैं। इस बार फिनाले पर गेस्ट के रूप में मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन शामिल रहे। स्टेज पर 90 के दशक का माहौल देखने को मिला। कंटेस्टेंट्स ने मंच पर खूब धमाल और मस्ती की। जीत के बाद मानसी ने कहा कि उन्हें अभी भी इस बात का अहसास नहीं है कि उन्होंने शो में जीत हासिल कर ली है। मानसी ने इससे पहले सुपर सिंगर सीजन 3 में दूसरा स्थान हासिल किया था।

एक निजी मीडिया से बातचीत करते हुए मानषी ने कहा कि फिनाले में मेरी फैमिली भी थीं। वो लोग रो रहे थे और मेरे लिए चियर कर रहे थे। मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं। लेकिन हम सभी बहुत खुश हैं। जिंदगी अच्छे तरीके से बदली है। ये नेशनल प्लेटफॉर्म है और मुझे हर जगह से प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।

पहला बॉलीवुड सॉन्ग किया रिकॉर्ड

मानसी घोष ने अपने पहले बॉलीवुड सॉन्ग रिकॉर्ड किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के समय में बहुत सारे म्यूजिशियन हैं। लेकिन गुरु के पास जाना और उनसे सीखना आपको बहुत मदद करता है। आप सिर्फ प्लेबैक मौके की उम्मीद में नहीं बैठ सकते हैं। इसके बजाय आप खुद पर काम कीजिए। पहले खुद को सपोर्ट कीजिए। मैं बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग करना चाहती हूं। लेकिन मेरे इंडिपेंडेंट म्यूजिक को लेकर भी प्लान्स हैं। मेरा बॉलीवुड डेब्यू सॉनग ललित पंडित और शान सर के साथ है। ये रिकॉर्ड भी हो चुका है। ये अपकमिंग फिल्म के लिए है। इसके बाद मैं बादशाह सर के साथ कुछ करने वाली हूं।

Ananya Panday: अपने बैग में क्या-क्या रखती हैं अनन्या पांडे? एक्ट्रेस ने खुद किया ये खुलासा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।