Credit Cards

International Emmy Awards 2025: दिलजीत दोसांझ की 'अमर सिंह चमकीला' हुई नॉमिनेट, इन दो कैटेगरी में नामित हुई अकेली भारतीय फिल्म

International Emmy Awards 2025: पंजाबी गायक ‘अमर सिंह चमकीला’ पर बनी बायोपिक फिल्म में अपने किरदार के लिए दिलजीत दोसांझ को अंतराष्ट्रीय एमी पुरस्कारों में 'बेस्ट एक्टर' की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया। दिलजीत ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय डायरेक्टर इम्तियाज अली को दिया है।

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 4:51 PM
Story continues below Advertisement
अमर सिंह चमकीला एमी पुरस्कार में नामित होने वाली अकेली भारतीय फिल्म है।

दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज अली को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में नॉमिनेशन मिलना देश के लिए बहुत बड़ा गौरव का पल है। दिलजीत दोसांझ को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम पंजाबी गायक ‘अमर सिंह चमकीला’ के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म में गायक के रोल के लिए 'बेस्ट एक्टर' अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ टीवी फिल्म/मिनी सीरीज श्रेणी में नामांकित किया गया है।

दिलजीत ने अपने नामांकन का श्रेय इम्तियाज अली को देते हुए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है। दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नामांकन साझा किया और लिखा, ‘यह सब इम्तियाज अली सर की वजह से है।’ इम्तियाज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, ‘हमें गर्व है, दिलजीत दोसांझ। आप इसके हकदार हैं।’

24 नवंबर को होगी अवॉर्ड की घोषणा


‘इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2025 में नामित एंट्री की घोषणा बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क में की। विजेताओं की घोषणा 24 नवंबर को न्यूयॉर्क में होने वाले 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड समारोह में की जाएगी।

एमी में नॉमिनेट होने वाली अकेली भारतीय फिल्म

इसमें दिलजीत दोसांझ को 'अमर सिंह चमकीला' में अपने रोल के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' की श्रेणी में नामित किया गया। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। इसके अलावा इस फिल्म ने 'टीवी मूवी/मिनी-सीरीज' कैटेगरी में भी अपनी जगह बनाई है। बता दें, ‘अमर सिंह चमकीला’ एमी पुरस्कार में नामित होने वाली अकेली भारतीय फिल्म है।

इनसे होगा मुकाबला

बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड के लिए दोसांझ का मुकाबला ‘लुडविग’ (ब्रिटेन) के लिए डेविड मिशेल, ‘यो, एडिक्टो’ (स्पेन) के लिए ओरियोल प्ला और ‘वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सोलिट्यूड’ (कोलंबिया) के लिए डिएगो वास्केज से होगा। वहीं, फिल्म 'टीवी मूवी/मिनी-सीरीज' पुरस्कार के लिए ‘हेर्रहाउसेन: द बैंकर एंड द बॉम्ब’ (जर्मनी), ‘लॉस्ट बॉयज एंड फेयरीज’ (ब्रिटेन) और ‘वेंसर ओ मोरिर’ (चिली) के साथ मुकाबला करेगी।

1988 में चमकीला को मार दी गई थी गोली

इस फिल्म का प्रोडक्शन विंडो सीट फिल्म्स ने किया था और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इसमें दोसांझ ने पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला का मेन रोल किया था। बता दें, अमर सिंह चमकीला की 1988 में उनकी गायिका-पत्नी अमरजोत के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Cinema Ka Flashback: नदी में तुम्हारी बिग बह गई तो मुझे बचाओगे या उसे..., जब राज कुमार से ऐसा मजाक कर बैठीं थी ये हसीना

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।